Edited By Jyoti M, Updated: 07 Apr, 2025 09:46 AM

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत जल शक्ति विभाग द्वारा कार्यान्वित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं पर 686 करोड़ की धनराशि व्यय करने का प्रावधान किया गया है। विधानसभा आज ग्राम पंचायत परछोड़ के नड़ल ...
चंबा, (चुवाड़ी) । विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत जल शक्ति विभाग द्वारा कार्यान्वित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं पर 686 करोड़ की धनराशि व्यय करने का प्रावधान किया गया है। विधानसभा आज ग्राम पंचायत परछोड़ के नड़ल गांव मे लगभग 160 लाख की धनराशि से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण करने के पश्चात जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उठाऊ सिंचाई योजना के कार्यशील होने से नड़ल गांव के लोगों को लगभग 60 हेक्टेयर क्षेत्रफल भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
कुलदीप सिंह पठानिया ने विधानसभा क्षेत्र भटियात के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित बनाने की अपनी प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए कहा कि जल शक्ति विभाग द्वारा विभिन्न पेयजल, सिंचाई, मल निकासी तथा बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं पर भटियात क्षेत्र में 69 पेयजल योजनाओं के अंतर्गत 686 करोड़ की धनराशि व्यय होगी। इनमें से निर्माणधीन 56 परियोजनाओं पर 339 करोड़ व्यय किए जा रहे हैं। इसी तरह 347 करोड़ धनराशि वाली 13 विभिन्न परियोजनाओं के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं । इन परियोजनाओं के कार्यशील होने से संपूर्ण भटियात क्षेत्र में सिंचाई तथा पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि क्षेत्र में सड़क निर्माण को विशेष प्राथमिकता प्रदान कर जून 2027 तक भटियात के सभी गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि सड़क नेटवर्क को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए एक किलोमीटर से कम ग्रामीण संपर्क सड़कों का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग से एलाइनमेंट करवाने के पश्चात अब ग्रामीण विकास विभाग से पूर्ण करवाया जाएगा। उन्होंने लाहडू- परछोड़- नड़ल संपर्क मार्ग के उन्नयन को लेकर भी विभागीय अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार करने को निर्देशित करते हुए जल्द कार्य शुरू करने का आश्वासन भी स्थानीय लोगों को दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया।
अधीक्षण अभियंता जल शक्ति राजेश मोगरा, उपाधीक्षक पुलिस योगराज, तहसीलदार सुमन धीमान, सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम कृष्ण चंद्र, राज्य सहकारी बैंक राजकुमार, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुरेंद्र चाढक, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, विद्युत पंकज राठौर लोक निर्माण नरेंद्र चौधरी सहित स्थानीय गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।