Edited By Jyoti M, Updated: 22 Jul, 2025 02:43 PM

चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर चुराह के पास अचानक पहाड़ी से भारी चट्टानें गिर गईं, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। इस घटना में दो कारें सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरीं। गनीमत रही कि कारों में सवार लोगों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचा ली।
हिमाचल डेस्क। चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर चुराह के पास अचानक पहाड़ी से भारी चट्टानें गिर गईं, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। इस घटना में दो कारें सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरीं। गनीमत रही कि कारों में सवार लोगों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब दोनों कारें चंबा से तीसा की ओर जा रही थीं। चुराह क्षेत्र में पहुंचते ही पहाड़ी से अचानक विशाल चट्टानें टूटकर सड़क पर आ गिरीं। चट्टानों की चपेट में आने से दोनों वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गए।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि चट्टानें गिरते देख कार चालकों और उनमें बैठे यात्रियों ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और अपनी गाड़ियां छोड़कर सुरक्षित स्थान पर भागे। इसी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
सड़क पर गिरी चट्टानों को हटाने का काम भी जारी है, जिससे मार्ग जल्द से जल्द यातायात के लिए खोला जा सके। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस मार्ग पर सावधानी से यात्रा करें, क्योंकि बारिश के कारण पहाड़ों से पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है।