Edited By Jyoti M, Updated: 17 Nov, 2024 01:29 PM
कांगड़ा में एक फूड वैन में आग लगने की घटना सामने आई है, जिससे वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। यह घटना कांगड़ा बाईपास पर स्थित एक सड़क किनारे फूड वैन की है।
हिमाचल डेस्क। कांगड़ा में एक फूड वैन में आग लगने की घटना सामने आई है, जिससे वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। यह घटना कांगड़ा बाईपास पर स्थित एक सड़क किनारे फूड वैन की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
सूचना के अनुसार, राजीव कुमार नामक व्यक्ति, जो कई सालों से छोटा हरिद्वार बाईपास कांगड़ा में सड़क किनारे फूड वैन चला रहा था, शाम को अपनी वैन बंद करके घर चला गया था। रात करीब 11:30 बजे उसे फोन पर सूचना मिली कि उसकी वैन में आग लग गई है। जब वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक वैन पूरी तरह से जल चुकी थी।
कांगड़ा पुलिस थाना के डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग दुर्घटनावश लगी थी या फिर यह किसी की जानबूझकर की गई साजिश थी। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है ।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here