Sirmaur: हिमाचल प्रदेश की चुनी गई कबड्डी टीम का विरोध,रोष रैली निकाली

Edited By Kuldeep, Updated: 10 Feb, 2025 10:47 PM

protest against the selected kabaddi team of himachal pradesh

नैशनल के लिए चुनी गई हिमाचल प्रदेश की कबड्डी टीम को लेकर विवाद शुरू हो गया है। खेल प्रेमियों का आरोप है कि लंबे समय से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

नालागढ़ (सतविन्द्र): नैशनल के लिए चुनी गई हिमाचल प्रदेश की कबड्डी टीम को लेकर विवाद शुरू हो गया है। खेल प्रेमियों का आरोप है कि लंबे समय से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। सिफारिश खिलाड़ियों को टीम में जगह देकर मेहनती खिलाड़ियों का अपमान किया गया है। खेल प्रेमियों ने सीधे-सीधे सिलैक्टर कमेटी पर आरोप लगाया कि कमेटी ने सिफारशी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है।

सोमवार को भारी संख्या में एकत्रित हुए खेल प्रेमियों ने एसडीएम नालागढ़ कार्यालय तक रोष रैली निकाली। खेल प्रेमी निन्दू ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की चुनी गई स्टेट कबड्डी टीम में उन खिलाड़ियों को जगह दी गई है जिनका परफाॅर्मैंस जीरो है। मेन टीम में 4-5 खिलाड़ी सिफारशी चुने गए हैं जो कभी टीम को जीत नहीं दिला सकते। निन्दू ठाकुर ने कहा, 2 वर्षों से प्रदेश के लगभग सभी कबड्डी टूर्नामैंटों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 4-5 खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है जोकि सरासर गलत है।

इस दौरान खेल प्रेमियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सरकार व खेल मंत्रालय से मांग उठाई है कि इस स्टेट लेबल कबड्डी टीम को भंग करके नए सिरे से टीम का चुनाव कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व काबिलियत रखने वाले खिलाड़ियों का चयन करने की मांग की है। अगर सरकार ने इस बाबत कोई निर्णय नहीं लिया तो लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।

उधर चयन कमेटी के प्रभारी अजय ठाकुर ने बताया कि यह पहला मौका है जब नालागढ़ से 8 व पूरे प्रदेश से चार खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए हैं। ऊना से 38 प्लेयर आए हुए थे उसमें एक प्लेयर चुना गया। इसके अलावा अगर फिर भी चयन में हेरा-फेरी लगती है तो संघ के प्रधान को कह कर दोबारा चयन करा लें। उन्हें इससे कोई भी एतराज नहीं है। उन्होंने इस बार किसी सिफारिशी को टीम में नहीं लिया है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!