Chamba: महिला से छेड़छाड़ मामले ने पकड़ा तूल, लोगों ने आरसी कार्यालय व पुलिस थाने का किया घेराव

Edited By Kuldeep, Updated: 02 May, 2025 07:10 PM

pangi woman molestation people demonstration

चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी के मुख्यालय किलाड़ सर्कल में तैनात पटवारी द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ मामले ने तूल पकड़ लिया है।

पांगी (चम्बा) (वीरू): चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी के मुख्यालय किलाड़ सर्कल में तैनात पटवारी द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ मामले ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को लोगों ने आवासीय आयुक्त पांगी (आरसी) और पुलिस थाना पांगी का घेराव किया और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग उठाई। इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।

उधर, पुलिस ने आरोपी को वीरवार को ही हिरासत में ले लिया था। देर शाम आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। लोगों के आक्रोश को देखते हुए आरोपी को पुलिस थाने से महज कुछ दूरी पर स्थित अन्य कमरे में बंद किया है, जहां पुलिस टीम उसकी निगरानी कर रही है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए आवासीय आयुक्त ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

वीरवार को एक महिला अपने बोनाफाइड हिमाचली व अन्य सर्टीफिकेट बनवाने के लिए पटवारी के कार्यालय पहुंची तो वहां पटवारी नहीं था। कुछ समय महिला ने इंतजार किया। इसके बाद पटवारी महिला को अपने रैजीडैंस में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। महिला पटवारी के आवास से भागकर अपने घर पहुंची। इसके बाद अपनी बहन को आप बीती बताई।

इसके बाद पीड़ित महिला परिवार और पड़ोसियों के साथ पुलिस थाना पांगी पहुंच गई जहां महिला ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। देर शाम करीब 9 बजे पुलिस ने आरोपी पटवारी को नशे की हालत में उसके आवास से गिरफ्तार किया। उधर, पुलिस थाना पांगी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!