kangra: बधाई के साथ शांता कुमार ने मुख्यमंत्री को दिया पालमपुर आने का न्यौता

Edited By Kuldeep, Updated: 26 Mar, 2025 07:17 PM

palampur shanta kumar chief minister congratulations

शांता कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पालमपुर आने का न्यौता दिया है। जन्मदिवस पर बधाई के साथ शांता कुमार ने मुख्यमंत्री से पालमपुर आकर एक महत्वपूर्ण कार्य का उद्घाटन करने का आग्रह किया है।

पालमपुर (भृगु): शांता कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पालमपुर आने का न्यौता दिया है। जन्मदिवस पर बधाई के साथ शांता कुमार ने मुख्यमंत्री से पालमपुर आकर एक महत्वपूर्ण कार्य का उद्घाटन करने का आग्रह किया है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी। उसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को एक महत्वपूर्ण उद्घाटन के लिए पालमपुर आने का निमन्त्रण भी दिया। शांता कुमार ने कहा कि जब वह सांसद थे तो कारगिल युद्ध के प्रथम शहीद सौरभ कालिया के नाम पर पालमपुर में सौरभ कालिया वन विहार की स्थापना की थी। वन विभाग ने उसे बहुत अच्छे तरीके से बनाया और चला रहा है।

उन्होंने अपनी सांसद निधि से कई करोड़ रुपए उस विहार के लिए लगाए। अब सरकार और उनके प्रयत्नों से उसी विहार में एक करोड़ रुपए की लागत से टॉय ट्रेन का निर्माण हुआ है। यह निर्माण 15 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। शांता कुमार ने कहा कि उत्तर भारत में हिमाचल के समीपवर्ती किसी भी प्रदेश में इस प्रकार की टॉय ट्रेन की सुविधा नहीं है। पर्यटन की दृष्टि से यह हिमाचल के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण होगी। इसीलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि 15 अप्रैल के बाद टॉय ट्रेन परियोजना का उद्घाटन करने के लिए वह स्वयं पालमपुर में पधारें।
क्षेत्र का सबसे लंबा टॉय ट्रेन ट्रैक

सौरभ वन विहार पालमपुर में स्थापित किए जा रहे टॉय ट्रेन ट्रैक को लेडाऊन करने का कार्य अंतिम चरण में है। पहाड़ी क्षेत्र का यह सबसे लंबा टॉय ट्रेन ट्रैक होगा। कारगिल युद्ध के प्रथम शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की स्मृति में बना सौरभ वन विहार पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्रबिंदु रहा है और यहीं पर लगभग एक करोड़ 10 लाख की लागत से यह ट्रॉय ट्रेन ट्रैक बनाया जा रहा है। वन विभाग तथा संबंधित कंपनी के मध्य हुए समझौते के अनुरूप 10 वर्ष तक कंपनी इसे ऑपरेट करेगी और प्रतिवर्ष 84 हजार रुपए की धनराशि सौरभ वन विहार प्रबंधन समिति को प्रीमियम के रूप में अदा करेगी।

ईको फ्रैंडली होगी ट्रेन
चूंकि सौरभ वन विहार प्राकृतिक परिवेश से परिपूर्ण है, ऐसे में यहां स्थापित की जा रही टॉय ट्रेन सुविधा भी ईको फ्रैंडली होगी। ट्रेन के इंजन में 10 हॉर्स पावर की मोटर लगाई लगाई जा रही है तथा गति 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

क्या हैं विशेषताएं
किसी भी पहाड़ी क्षेत्र में स्थापित की जा रही यह सबसे लंबी टॉय ट्रेन होगी। 824.1095 मीटर लंबे ट्रैक पर चलने वाली इस ट्रेन में 3 बोगियां होंगी जिनमें 36 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था होगी। 25 से 30 मिनट के भीतर ट्रेन पूरे ट्रैक का चक्कर लगाएगी। इस दौरान मुख्य स्टेशन के अतिरिक्त 2 और स्टेशन बनाए जा रहे हैं जहां पर्यटक तथा आगंतुक उतर तथा चढ़ सकेंगे। एक स्टेशन चिल्ड्रन पार्क के साथ जबकि दूसरा कृत्रिम झील के साथ होगा। ट्रेन ट्रैक का गेज 0.63 मीटर का होगा तथा इसके लिए लगभग 4 फुट चौड़ा ट्रैक तैयार किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!