Himachal: शिक्षा मंत्री ने 60 लाख से निर्मित साइंस ब्लाॅक का किया शुभारंभ

Edited By Kuldeep, Updated: 17 May, 2025 08:49 PM

palampur science block inauguration

प्रदेश शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शनिवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडबाड़ी में 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित अतिरिक्त साइंस ब्लॉक का विधिवत लोकार्पण किया।

पालमपुर (भृगु): प्रदेश शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शनिवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडबाड़ी में 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित अतिरिक्त साइंस ब्लॉक का विधिवत लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने पालमपुर विधानसभा के कमलेहड़ में 5 करोड़ की लागत से डे-बोर्डिंग स्कूल के प्रथम चरण में बन रहे भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर विधायक आशीष बुटेल भी उनके साथ रहे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृढ़ संकल्पित है और इसी के दृष्टिगत हर विधानसभा क्षेत्र में एक राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय सरकार ने लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं और व्यवस्थाओं से बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक मनोबल में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित किया जा रहा है।

रोहित ठाकुर ने कहा कि कमलेहड़ में निर्मित हो रहे डे-बोर्डिंग स्कूल में पांचवीं कक्षा तक के लिए बन रहे भवन पर 5 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुरूआती दौर में पांचवीं कक्षा से शुरू होकर इन्हें बाद में बारहवीं कक्षा तक स्तरोन्नत किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडबाड़ी में साइंस ब्लॉक के भवन के निर्माण से अब यहां के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध रहेगी। विधायक पालमपुर आशीष बुटेल ने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान सरकार हिमाचल के हर क्षेत्र के समुचित विकास के लिए बचनबद्ध तथा निर्धनों तथा जरूरतमंदों के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। इसी को मध्यनजर रखते हुए आज शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर करोड़ों की सौगात पालमपुर विधानसभा क्षेत्र को देंगे। उन्होंने मंत्री के समक्ष कुछ मांगेें भी रखीं।

शिक्षा मंत्री ने ने ग्राऊंड में हाई मास्ट लाइट, चारदीवारी और विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय में 6 करोड़ की लागत से बनने वाले होस्टल की घोषणा की की। इसके साथ ही गोपालपुर में शहीद राकेश कुमार की प्रतिमा बनाने की घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर वूल फैडरेशन के डायरैक्टर त्रिलोक चन्द, एसडीएम पालमपुर नेत्रा मैती, एडवोकेट लोकेंद्र ठाकुर, मदन दीक्षित, डिप्टी डायरैक्टर उच्च शिक्षा विकास महाजन, उप निदेशक निरक्षण एवं गुणवत्ता शिक्षा कंचन ज्योति, एसई लोक निर्माण विभाग बीएम ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विनीत शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!