Edited By Vijay, Updated: 19 Oct, 2023 06:29 PM

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाए हैं कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से घोषित 4500 करोड़ रुपए के आपदा राहत पैकेज में बड़े घोटाले की आशंका नजर आ रही है।
शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाए हैं कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से घोषित 4500 करोड़ रुपए के आपदा राहत पैकेज में बड़े घोटाले की आशंका नजर आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आपदा के नाम पर जो तंबू (तिरपाल) प्रभावित परिवारों को बांटे गए, उनकी गुणवत्ता सही नहीं थी तथा उसे चहेतों को लाभ प्रदान करने के लिए प्रक्रिया पूरी किए बिना खरीदा गया। जयराम ठाकुर ने ये आरोप पत्रकार वार्ता में लगाए हैं।
प्रदेश सरकार के घोषित पैकेज में केंद्र सरकार का बड़ा योगदान
जयराम ठाकुर कहा कि सरकार की तरफ से घोषित पैकेज में अधिकांश राशि में केंद्र सरकार का योगदान है। इसमें मनरेगा के 1000 करोड़ रुपए सीधे केंद्र सरकार की तरफ से मिलने हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत 6500 आवास के 100 करोड़ रुपए भी पैकेज में डाल दिए गए हैं। एसडीआरएफ के तहत मिले 361 करोड़ रुपए, ऑडिट ऑब्जैक्शन के कारण रुके 315 करोड़ रुपए में से 190 करोड़ रुपए और एनडीआरएफ के 225 करोड़ रुपए केंद्र से मिले हैं। इसी तरह 225 करोड़ रुपए कर्मचारियों एवं आम लोगों की तरफ से मिले हैं।
चहेतों को मिल रहा पैकेज का लाभ
जयराम ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने उपायुक्त के माध्यम से स्थानीय शहरी निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं को दी जाने वाली राशि में भी कट लगाकर राहत पैकेज तैयार किया है। ऐसे में सरकार बताए कि उसने अपने हिस्से से क्या काम किया? उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ कांग्रेस दल चहेतों को पैकेज का लाभ प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने चहेतों को पैकेज का लाभ प्रदान किया तो देवभूमि में यह बड़ा पाप होगा तथा विपक्ष चुप नहीं रहेगा।
पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे निभाऊंगा
मंडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में जयराम ठाकुर ने कहा कि इस तरह की अफवाहें उनके कुछ शुभचिंतक फैला रहे हैं। फिर भी पार्टी आलाकमान उनको जो दायित्व सौंपेगा, उसका पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि जब उनको मुख्यमंत्री बनाया गया था तो यही शुभचिंतक कहते थे कि उनको 5 वर्ष से पहले हटा दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री करेंगे कीरतपुर-सुंदरनगर फोरलेन का उद्घाटन
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 किलोमीटर लंबे कीरतपुर-सुंदरनगर फोरलेन का उद्घाटन करेंगे। इसमें 5 किलोमीटर लंबी 5 सुरंगें बनी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद इसका उद्घाटन कर सकते हैं।
नड्डा करेंगे भाजपा कार्यालयों का उद्घाटन
जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सुंदरनगर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा सोलन और सिरमौर में पार्टी कार्यालय का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे।
जयराम ठाकुर ने और क्या कहा
► 10 माह की सरकार में धांधली की लंबी फेहरिस्त।
► अनिल शर्मा से मेरी मित्रता, वह अपने बेटे के साथ भाजपा का काम कर रहे। झूठ पर बनी सरकार, लंबे समय तक नहीं चल सकती।
► बल्ह विधानसभा में गिरे मकान देखने नहीं गए राजस्व अधिकारी।
► जब मुख्यमंत्री राहत पैकेज के चैक बांटें तो केंद्र सरकार का आभार जताएं।
► नौकरी देने की बजाय 10000 लोगों को बाहर निकाला।
► ब्लॉक स्तर पर पैकेज के पात्र लोगों की सूची तैयार कर रहे कांग्रेसी।
► अधिकारी प्रभावितों की मदद करते समय भेदभाव न बरतें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here