Edited By Vijay, Updated: 09 May, 2025 03:15 PM

भारत-पकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए हिमाचल प्रदेश की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में पढ़ाई करने गए हिमाचली छात्रों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
शिमला: भारत-पकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए हिमाचल प्रदेश की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में पढ़ाई करने गए हिमाचली छात्रों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जम्मू-कश्मीर में शिक्षा ग्रहण करने गए विद्यार्थियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस बारे में मुख्य सचिव को तत्काल आवश्यक कदम उठाने और छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया के आग्रह पर जारी किए, जिसमें उनकी तरफ से जम्मू-कश्मीर, विशेष रूप से श्रीनगर में पढ़ाई कर रहे हिमाचली विद्यार्थियों को सुरक्षित वापस लाने का आग्रह किया।
केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि इन छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 103 छात्र जम्मू-कश्मीर में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और भारत-पाकिस्तान के मध्य बढ़ रहे तनाव के दृष्टिगत इनके परिजन अत्यंत चिंतित हैं, ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षित वापसी की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के छात्रों की सुरक्षा और कुशलता राज्य सरकार के लिए सर्वोपरि है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार इस दिशा में हरसम्भव कदम उठाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here