Edited By Kuldeep, Updated: 12 May, 2025 09:50 PM

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन में स्पष्ट कर दिया गया है कि खून और पानी अब एक साथ नहीं बहेगा।
शिमला (ब्यूरो): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन में स्पष्ट कर दिया गया है कि खून और पानी अब एक साथ नहीं बहेगा। प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया को यह भी साफ कर दिया है कि पाकिस्तान से हिंदुस्तान की जब बात होगी तो आतंकवाद के मसले पर होगी और पाकिस्तान द्वारा कब्जा किए गए कश्मीर पर होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस संबोधन की गूंज बहुत दूर और बहुत देर तक रहेगी।