Edited By Vijay, Updated: 29 Jul, 2023 06:19 PM

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि आपदा के समय सेना के जवानों ने चंद्रताल सहित अन्य स्थानों से लोगों को निकाला। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय कांग्रेस नेता खुद लेना चाहते हैं, जैसे वह आपदा में फंसे लोगों को अपने कंधे पर उठाकर...
शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि आपदा के समय सेना के जवानों ने चंद्रताल सहित अन्य स्थानों में फंसे लोगों को निकाला। इसका श्रेय कांग्रेस नेता खुद लेना चाहते हैं, जैसे वे आपदा में फंसे लोगों को अपने कंधे पर उठाकर लाए हों। उन्होंने कहा कि सेना के काम पर इस तरह की टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। जयराम ठाकुर यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है और सत्ता पक्ष को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां सरकार गलत काम करेगी, वहां पर विपक्ष उसको रोकेगा।
विक्रमादित्य पलटू राम, छोटे परिवार में जन्मे लोगों का सम्मान करना सीखें
जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण मंत्री की तरफ से उनके खिलाफ की गई टिप्पणी पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि विक्रमादित्य सिंह पलटू राम हैं। वह आज कुछ बयान देते हैं तथा बाद में कल उस पर पलट जाते हैं। उन्होंने पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) का भी समर्थन किया था लेकिन बाद में पलट गए। उन्होंने कहा कि बड़े परिवार में जन्म लेने वाले को छोटे परिवार में जन्मे लोगों का सम्मान करना सीखना चाहिए।
आपदा के समय कैबिनेट मंत्री व सलाहकार हैलीकॉप्टर में घूमते रहे
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि आपदा के समय जब केंद्र सरकार की तरफ से भेजे गए सेना के हैलीकॉप्टर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे थे, उस समय कैबिनेट मंत्री और सलाहकार उसमें घूमते रहे। उन्होंने बाकायदा सोशल मीडिया में अपनी फोटो तक सांझा की। इतना ही नहीं, केंद्र से मिली वित्तीय मदद को मंत्री, विधायक एवं अधिकारी बांटने की बजाय छुटभैया नेता व विधायकों के परिजन बांटते रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि आपदा के समय सरकार ने बैठक तक नहीं की तथा आज भी लोग मदद के लिए तरस रहे हैं।
बार-बार हार के कारण कौल सिंह की मनोस्थिति ठीक नहीं
जयराम ठाकुर ने कहा कि बार-बार चुनाव होने के कारण पूर्व मंत्री कौल सिंह की मनोस्थिति ठीक नहीं है। इसी कारण वह थुनाग सहित अन्य क्षेत्रों में बहकर आई लकड़ी को अवैध बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि कौल सिंह सहित अन्य नेताओं को बयान करने से पहले इसकी जांच रिपोर्ट देख लेनी चाहिए, जिसमें ऐसे तथ्यों से इंकार किया गया है।
केंद्र से मिले 364 करोड़, मुख्यमंत्री सहित अन्य नेता झूठ बोल रहे
जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से 2 अलग-अलग मदों में 364 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं का झूठ बोलना सही नहीं है। सामान्यत: यह राशि दिसम्बर माह के आसपास मिलती है, जो अग्रिम जारी की गई है। इसी तरह समय से पहले केंद्रीय टीम वस्तुस्थिति का जायजा करके गई है। ऐसे में प्रदेश को और मदद मिलने की संभावना है। आपदा के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मुख्यमंत्री से बात की तथा नड्डा खुद कुल्लू और मंडी जिले का दौरा करके गए।
गडकरी अब 1 अगस्त को आएंगे कुल्लू-मंडी
जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अब 4 अगस्त की बजाय 1 अगस्त को बाढ़ प्रभावित कुल्लू एवं मंडी जिलों का दौरा करेंगे। ऐसे में खुद मुआयना करेंगे एनएच एवं फोरलेन सड़कों को नुक्सान पहुंचा है।
सेब बैल्ट में 80 फीसदी सड़कें बंद
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस समय सेब बैल्ट व ग्रामीण क्षेत्रों में 80 फीसदी सड़कें बंद पड़ी हैं। इसी तरह शिमला सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here