Edited By Kuldeep, Updated: 09 May, 2025 10:31 PM

भारतीय सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठी व गलत पोस्ट शेयर करने पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है।
चम्बा (काकू): भारतीय सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठी व गलत पोस्ट शेयर करने पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। भारत व पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही थी, जिसमें लिखा था कि भारतीय सेना ने सफेद झंडे दिखाकर पाकिस्तान से हार स्वीकार कर ली है। इस पोस्ट को अब्दुल नाम के अकाऊंट से भी शेयर किया गया था। पोस्ट पर पाकिस्तान के समर्थन में कई कमैंट भी थे। साथ ही पाकिस्तान जिंदाबाद व पाक आर्मी हमारा गौरव नामक हैज टैग भी लगाए गए थे। पुलिस को इसकी शिकायत मिली।
शिकायत के बाद पुलिस ने पल्यूर क्षेत्र निवासी अब्दुल को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है। मोबाइल को कब्जे में लेने के साथ ही उसमें मौजूद कांटैक्ट सहित अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। अब मोबाइल को पूरी तरह से खंगालने के बाद ही इस मामले में कोई खुलासा हो सकता है। उधर, एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवक को विभिन्न धाराओं के तहत हिरासत में लिया है। युवक से पूछताछ जारी है।