Edited By Rahul Singh, Updated: 11 Aug, 2024 10:59 AM
हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर 9 मील के पास रात करीब 11. 30 बजे भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा आ गया जिस कारण हाइवे रात भर बंद रहा। जिस कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना...
पंडोह ( विशाल) : हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर 9 मील के पास रात करीब 11. 30 बजे भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा आ गया जिस कारण हाइवे रात भर बंद रहा। जिस कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और रात हाईवे पर ही रात गुजारनी पड़ी। लेकिन जैसे ही हाईवे के बंद होने की सूचना मंडी पुलिस और स्थानीय प्रशासन को लगी तो उन्होंने तुरंत मौके पर मशीनरी लगा कर हाईवे को सुबह करीब 7 बजे वन वे ट्रैफिक के लिए बहाल करवाया।
लेकिन अभी भी मौके पर भारी संख्या में वाहन फंसे हैं जिन्हें निकालने में अभी समय लग सकता है। बता दें कि मंडी पुलिस द्वारा मंडी के बिंद्रावनी और पंडोह आर्मी ट्रांजिट कैंप के सामने पुलिस चौकी लगाई गई है। और नेशनल हाईवे की स्थिति खराब होने पर इन दोनों जगहों पर ट्रैफिक बंद किया जा रहा है। कुछ ट्रैफिक 7 तथा 8 मील के फोरलेन पर तथा वाहनों की संख्या बढ़ने पर नागचला में भी भारी वाहनों को पुलिस द्वारा रोका जा रहा है।
वही, हाईवे पर मलबा आने के कारण स्थानीय लोगों में फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी और एनएचए आई प्रबंधन के खिलाफ भी खासा रोष देखने को मिल रहा है लोगों का कहना है की बरसात से पहले फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा यहां से मलबा नहीं हटाया गया जिस कारण पहाड़ी का मलबा हाईवे पर पहुंच रहा है। लोगों ने कहा की लंबे समय से स्थानीय लोगों व वाहन चालकों को यह समस्या पेश आ रही है। इस जगह पर रास्ते का बंद होना रोज का काम हो गया है।
आलम यह हो चूका है की एन एच ए आई और कम्पनी अब प्रशासन और पुलिस की भी नहीं सुन रही। एनएचए आई और कंपनी प्रबंधन के अधिकारी मानो अपनी मनमानी करने में लगे है। 9 मील में अब यह स्थिति बन चुकी है की सडक कभी भी टूट सकती है। इस जगह हाइवे की हालत खस्ता हो चुकी है। लगता है की एन एच ए आई और कंपनी प्रबंधन के अधिकारी यहां पर किसी बड़े हादसे का इन्तजार कर रहे है। हालंकि पिचले दिन एन एच ए आई और कंपनी प्रबंधन के अधिकारी मंडी से पंडोह तक निरिक्षण करके गए पर स्थानीय लोगो का कहना है की ऐसे निरिक्षण सिर्फ दिखावे के लिए ये लोग करते है और धरातल पर कोई कार्य पिछले 2 सालो से होता हुआ नजर नहीं आ रहा। उधर, एसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि हाईवे पर रात करीब 11 बजे भारी मात्रा में मलबा आ गया था जिस कारण हाईवे पूरी रात बंद रहा। उन्होंने बताया कि हाईवे को सुबह 7 बजे वन वे ट्रैफिक के लिए बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर काफी वाहन फंसे हैं जिन्हें निकालने में समय लग सकता है। एएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में मंडी से पंडोह के बीच कम से कम सफर और सावधानी पूर्वक सफर करें।