Edited By Rahul Singh, Updated: 10 Aug, 2024 09:48 AM
हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि प्रदेश में बस किराये में 50 फीसदी छूट को घटाकर 25 फीसदी करने का फैसला लिया गया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) को घाटे से उबारने की कवायद के तहत सरकार यह कदम उठा रही है।
हिमाचल। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि प्रदेश में बस किराये में 50 फीसदी छूट को घटाकर 25 फीसदी करने का फैसला लिया गया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) को घाटे से उबारने की कवायद के तहत सरकार यह कदम उठा रही है।
स्कूली बच्चों के लिए भी तय होगा किराया
इसके अलावा प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए एचआरटीसी बसों में निशुल्क सफर के स्थान पर न्यूनतम किराया तय करने पर भी विचार हो रहा है। वीरवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसे लेकर चर्चा हुई है। बता दें कि निगम का प्रति किलोमीटर बस संचालन का खर्चा करीब 80 रुपये है, जबकि आय बेहद कम है। प्रदेश सरकार एचआरटीसी को सालाना करीब 700 करोड़ रुपये की ग्रांट देती है।
यह भी पढे़ं- 2 करोड़ की लागत से निर्मित होगा शामलाघाट स्कूल का भवन: विक्रमादित्य सिंह
सरकार का प्रयास है कि निगम की माली हालत सुधार कर ग्रांट कम करें। इसी कड़ी में आर्थिक संकट से गुजर रही प्रदेश सरकार सख्त फैसले लेने की तैयारी में है। मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने पुलिस कर्मियों को निगम की बसों में निशुल्क सफर बंद करने का फैसला लिया है।