Edited By Kuldeep, Updated: 19 Jan, 2025 06:36 PM
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नूरपुर में जनसभा के दौरान जिला नूरपुर पुलिस की पीठ थपथपाते हुए कहा कि पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक अभियान आरम्भ किए हैं तथा इस अभियान के तहत नशा तस्करों की 11 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है।
नूरपुर (राकेश): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नूरपुर में जनसभा के दौरान जिला नूरपुर पुलिस की पीठ थपथपाते हुए कहा कि पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक अभियान आरम्भ किए हैं तथा इस अभियान के तहत नशा तस्करों की 11 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। मुख्यमंत्री ने नशा माफिया को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ माह से नशा माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम को राज्य में लागू किया है, जो कि मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में लगातार शामिल अपराधियों को हिरासत में लेने में सक्षम बनाता है, जिससे सार्वजनिक हितों की रक्षा होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार वर्तमान सरकार पर 75 हजार करोड़ रुपए का ऋण तथा कर्मचारियों की देनदारियों के 10 हजार करोड़ रुपए का बोझ छोड़ कर गई है। वर्तमान राज्य सरकार व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से प्रदेश में लोगों को गुणात्मक सेवाएं प्रदान करने का प्रयास कर रही है। भाजपा ने संसाधन जुटाने के लिए कुछ नहीं किया और वह सुधार का विरोध कर रहे हैं, जबकि जनता राज्य सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए प्रयास कर रही है। पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में सही समय पर बीमारी की पहचान के लिए आधुनिक मशीनें उपलब्ध नहीं थीं। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के मैडीकल कालेजों और बड़े अस्पतालों में अत्याधुनिक तकनीक की मशीनें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए हैल्थ सर्विस निदेशालय और मैडीकल कालेज का काडर अलग-अलग किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 2 वर्ष में वर्तमान राज्य सरकार ने 28 हजार करोड़ रुपए का ऋण लिया। इसमें से 18 हजार करोड़ रुपए पहले से लिए ऋण और ब्याज लौटाने पर व्यय किए गए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार वित्तीय सुधार ला रही है। राज्य सरकार ने दक्ष प्रयासों से पिछले वर्ष 2200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया जबकि इस वर्ष 2400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व अर्जित होने की उम्मीद है। प्रदेश की संपदा पर सभी वर्गों का अधिकार है। इससे पूर्व क्षेत्र के पूर्व विधायक अजय महाजन ने मुख्यमंत्री का नूरपुर पहुंचने पर स्वागत किया तथा कहा कि पिछले 2 साल के कार्यकाल में जन कल्याण की कई योजनाएं सुक्खू सरकार ने शुरू की हैं।
इस अवसर पर कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, विधायक मलेंद्र राजन, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल, कांग्रेस नेता कर्ण पठानिया, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक अशोक रतन और अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे।