Sirmour: पुलिस भर्ती शैड्यूल जारी, कल से शुरू होगी प्रक्रिया

Edited By Kuldeep, Updated: 10 Feb, 2025 01:07 PM

nahan police recruitment started

जिला सिरमौर में होने वाली पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए पुलिस विभाग ने शैड्यूल जारी करते हुए अभ्यर्थियों के लिए कुछ उचित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही पुलिस में भर्ती करवाने का प्रलोभन देने वाले शातिरों से सावधान रहने की भी अपील की गई है।

नाहन (आशु): जिला सिरमौर में होने वाली पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए पुलिस विभाग ने शैड्यूल जारी करते हुए अभ्यर्थियों के लिए कुछ उचित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही पुलिस में भर्ती करवाने का प्रलोभन देने वाले शातिरों से सावधान रहने की भी अपील की गई है। विभाग की ओर से सिरमौर पुलिस के फेसबुक पेज पर भी यह शैड्यूल जारी किया गया है। इस शैड्यूल के मुताबिक जिला सिरमौर में पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से 20 फरवरी तक किया जाएगा। पुलिस विभाग के मुताबिक यदि कोई आपको पैसे देकर या अन्य किसी तरीके से किसी भी प्रकार की मांग करके पुलिस में भर्ती करवाने का प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना तुरंत नजदीक पुलिस थाना अथवा पुलिस कंट्रोल नम्बर 01702-222522 व 01702-222223 पर दे सकते हैं।

सभी अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड की दो प्रतियां, 02 वर्तमान पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, हिमाचली बोनाफाइड की असली प्रति, दसवीं और जमा दो का सर्टीफिकेट (जन्म तिथि के सत्यापन हेतु), यदि किसी ने रिजर्व कैटागिरी में आवेदन किया है तो उसका असल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/वोटर कार्ड या कोई भी अन्य प्रमाण पत्र व उसकी प्रतिलिपि अपने साथ अवश्य लाएं। अभ्यर्थी अपने साथ किसी भी प्रकार का कीमती सामान न लाएं।

प्रत्येक अभ्यर्थी अपने साथ लाए सामान की सुरक्षा के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा। अभिभावकों को ग्राऊंड के अंदर जाने की मनाही होगी। अभ्यर्थी को ग्राऊंड में मोबाइल अंदर ले जाने की मनाही होगी। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा उसकी शारीरिक दक्षता परीक्षा को रद्द कर उसे परीक्षा से निष्कासित किया जा सकता है। यदि जिला पुलिस भर्ती कमेटी को आवश्यक लगेगा तो अभ्यर्थी का डोप टैस्ट भी करवाया जा सकता है। 

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि 11 से 14 फरवरी तक महिला और 15 से 20 फरवरी तक पुरुषों की रोल नम्बर वार शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है। ये भर्ती प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि भर्ती के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!