Edited By Kuldeep, Updated: 16 Dec, 2024 06:38 PM
इंटरमीडिएट स्तर के नाहन-कुमारहट्टी नैशनल हाईवे 907-ए को चौड़ा करने को लेकर उपमंडल पच्छाद के सराहां में सोमवार को हुई बैठक में लोगों ने करीब 65 आपत्तियां और सुझाव दर्ज करवाए।
नाहन (आशु): इंटरमीडिएट स्तर के नाहन-कुमारहट्टी नैशनल हाईवे 907-ए को चौड़ा करने को लेकर उपमंडल पच्छाद के सराहां में सोमवार को हुई बैठक में लोगों ने करीब 65 आपत्तियां और सुझाव दर्ज करवाए। इसमें 60 लोगों की मौके पर और 5 के लिखित तौर पर आपत्तियां और सुझाव शामिल हैं। यह बैठक पच्छाद की एसडीएम डाॅ. प्रियंका चंद्रा की अध्यक्षता में हुई, जबकि नैशनल हाईवे नाहन मंडल के अधिशासी अभियंता राकेश खंडूजा विशेष रूप से मौजूद रहे।
दरअसल डीपीआर तैयार करने वाली कंसल्टैंट कम्पनी ने इस हाईवे के निर्माण के लिए एक अलाइनमैंट तैयार की है, जिसे इस बैठक में लोगों के समक्ष रखा गया। इस बैठक में 10 पंचायतों ल्वासा चौकी, कनलोग, बनाहा की सेर, काहन, सराहां, बटोल, टिक्कर, चरावग, धरयार, बाग पशोग, पानवा, चरानीघाट, भजयाना, नैनाटिक्कर, साधनाघाट और प्रेम नगर के तकरीबन करीब 120 लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों ने अपने सुझाव रखे। साथ ही नैशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से हाईवे के लिए तैयार की गई अलाइनमैंट को लेकर भी चर्चा की गई।
इसके अलावा कुछ लोगों ने अपनी आपत्तियां भी दर्ज करवाई। बता दें कि प्रदेश की राजधानी शिमला को जोड़ने वाले इस हाईवे को डबल लेन करने से पहले लोगों की आपत्तियां व सुझाव लिए जा रहे हैं। इसके तहत गत 5 दिसम्बर को दोसड़का (शिमला) के एक निजी होटल में पहली बैठक हो चुकी है। सराहां में हुई यह दूसरी बैठक थी। अब सुझाव एवं आपत्तियों के लिए तीसरी बैठक एसडीएम सोलन के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बोहली के पंचायत भवन में 23 दिसम्बर को होगी।
ये हाईवे जिला सिरमौर के 2 उपमंडलों नाहन व पच्छाद और सोलन के एक उपमंडल से होकर गुजरेगा। हाईवे में टारिंग की चौड़ाई 5 मीटर है जो नैशनल हाईवे के डबल लेन में साढ़े 7 मीटर हो जाएगी। साथ ही सड़क के दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर ब्लॉक टाइल्स भी लगाई जाएगी, वहीं तीखे मोड़ भी चौड़े किए जाएंगे। जल्द ही सड़क की डीपीआर बनाकर सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेजी जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here