Kangra: युवक की सोशल मीडिया फ्रैंड लिस्ट में पाकिस्तान के कई नागरिक शामिल, जानें क्या बाेले एसपी देहरा

Edited By Vijay, Updated: 30 May, 2025 10:08 PM

many citizens of pakistan are included in youth s social media friend list

कांगड़ा जिला के उपमंडल देहरा के सुकाहर गांव का एक युवक संवेदनशील सामग्री के साथ पकड़ा गया है। युवक के सोशल मीडिया अकाऊंट में हथियारों के साथ वीडियो, बुलेट पर नाम और पाकिस्तान के झंडे की छवि देखी गई है।

देहरा (राजीव): कांगड़ा जिला के उपमंडल देहरा के सुकाहर गांव का एक युवक संवेदनशील सामग्री के साथ पकड़ा गया है। युवक के सोशल मीडिया अकाऊंट में हथियारों के साथ वीडियो, बुलेट पर नाम और पाकिस्तान के झंडे की छवि देखी गई है। पुलिस और साइबर टीम ने उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल की गहन जांच की, जिसमें पाकिस्तान के कई नागरिक उसके फ्रैंड लिस्ट में शामिल पाए गए हैं।

देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि युवक अभी संदिग्ध की श्रेणी में है, उसे जासूस कहना जल्दबाजी होगी। उसके खिलाफ धारा 152 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसका मोबाइल फोन फॉरैंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जहां से मिली रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

साइबर सैल की टीम ने युवक के फेसबुक, इंस्टाग्राम, टैलीग्राम, और व्हाट्सएप सहित सभी प्लेटफॉर्म की जांच की है। फोन में मिली संदिग्ध सामग्री के आधार पर ही युवक को गिरफ्तार किया गया है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि हथियारों के साथ वायरल वीडियो उसने खुद अपलोड की है या किसी अन्य ने करवाई है।

पढ़ाई छोड़कर कर रहा था कैटरिंग का काम
सूत्रों के अनुसार युवक पहले कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था, लेकिन बीच में ही छोड़ दी। वर्तमान में वह एक कंप्यूटर सैंटर से एमएस वर्ड और एमएस एक्सेल का कोर्स कर रहा था और पार्ट टाइम कैटरिंग का काम कर रहा था। आने वाले दिनों में सुरक्षा एजेंसियां भी उससे पूछताछ कर सकती हैं।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!