Himachal: शातिर दिमाग... थार में तेल भरवाया और दिखाया फर्जी मैसेज, फिर पुलिस ने घेराबंदी कर ऐसे सिखाया सबक

Edited By Jyoti M, Updated: 24 Dec, 2025 09:39 AM

mandi police arrested the conman on the highway

आज कल डिजिटल पेमेंट की सुविधा जहाँ आम लोगों के लिए राहत है, वहीं शातिर अपराधी इसे ठगी का हथियार बना रहे हैं। ताजा मामला चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर स्थित नगवाईं का है, जहाँ शाम थार सवार तीन युवकों ने 'स्मार्ट' बनने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और पंप...

हिमाचल डेस्क। आज कल डिजिटल पेमेंट की सुविधा जहाँ आम लोगों के लिए राहत है, वहीं शातिर अपराधी इसे ठगी का हथियार बना रहे हैं। ताजा मामला चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर स्थित नगवाईं का है, जहाँ शाम थार सवार तीन युवकों ने 'स्मार्ट' बनने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और पंप कर्मियों की मुस्तैदी के आगे उनकी चालाकी धरी की धरी रह गई।

फर्जी स्क्रीनशॉट का खेल और फिल्मी यू-टर्न

मंगलवार दोपहर करीब 3:45 बजे हरियाणा नंबर की एक थार नगवाईं स्थित फ्यूल स्टेशन पर रुकी। युवकों ने 3510 रुपये का डीजल डलवाया और मोबाइल पर एक फर्जी ट्रांजेक्शन दिखाकर गाड़ी कुल्लू की ओर भगा दी। असल में यह पुलिस को चकमा देने की एक चाल थी। कुछ दूर आगे जाकर उन्होंने चुपके से गाड़ी वापस चंडीगढ़ की तरफ मोड़ दी ताकि किसी को शक न हो।

कर्मचारी का साहस और पुलिस की नाकाबंदी

जैसे ही पंप कर्मी को अहसास हुआ कि पैसे खाते में नहीं आए हैं, उसने तुरंत मालिक को खबर दी और अपनी बाइक उठाकर आरोपियों के पीछे लग गया। इस बीच औट थाना पुलिस को अलर्ट किया गया। शातिरों का दुस्साहस इतना था कि उन्होंने पुलिस द्वारा लगाए गए पहले नाके को टक्कर मारते हुए पार कर लिया।

दरिया के किनारे फंसी गाड़ी, दो हुए फरार

पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने कैंची मोड़ के पास जब दूसरा कड़ा नाका लगाया, तो घबराए युवकों ने मुख्य मार्ग छोड़ गाड़ी को ब्यास दरिया की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर उतार दिया। घेराबंदी होते देख दो युवक अपने तीसरे साथी और गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर जंगलों की तरफ भाग निकले। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।

जांच में चौंकाने वाले तथ्य

मालिक कहीं और: शुरुआती जांच में पता चला है कि गाड़ी का असली मालिक उत्तर प्रदेश में है।

आरोपियों का दावा: पुलिस के संपर्क करने पर फरार आरोपी बार-बार वापस आने का दावा कर रहे हैं, लेकिन अभी तक वे गिरफ्त से बाहर हैं।

अधिकारिक बयान: एसपी मंडी, साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गहराई से तफ्तीश की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!