Mandi: पैंशनर्ज को 3 साल से आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिला : जयराम

Edited By Kuldeep, Updated: 08 Dec, 2025 09:14 PM

mandi pensioners assurances

प्रदेश के पैंशनर्ज कांग्रेस सरकार के रवैये से बहुत हताश हैं क्योंकि 3 साल से उन्हें झूठे आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिला है।

मंडी (रजनीश): प्रदेश के पैंशनर्ज कांग्रेस सरकार के रवैये से बहुत हताश हैं क्योंकि 3 साल से उन्हें झूठे आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिला है। पैंशनर्ज को सरकार समय पर पैंशन ही नहीं दे पा रही है, बाकी सुविधाएं मिलना तो दूर की बात है। ये बातें सोमवार को मंडी में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहीं। उन्होंने कहा कि 3 साल में सरकार ने पैंशनर्ज को इलाज और दवाई के नाम पर एक भी पैसा नहीं दिया है। पूरे प्रदेश में पैंशनर्ज द्वारा धरना-प्रदर्शन किए जा रहे हैं और धर्मशाला में भी पैंशनर्ज ने रैली निकाली, लेकिन सरकार जमीनी तौर पर कुछ करती नजर नहीं आ रही है। जयराम ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि पैंशनर्ज की समस्याएं बहुत गंभीर हैं और उनका निदान अति शीघ्र किया जाना चाहिए।

प्रदेश में बढ़ते गन कल्चर पर सख्त और प्रभावी कार्रवाई करें मुख्यमंत्री
प्रदेश में बेकाबू होते माफिया और ध्वस्त होती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जयराम ने कहा कि विभिन्न प्रकार के माफिया और अवैध खनन के लिए हो रही लड़ाई और अपराध में प्रदेश के नेताओं के नाम पहले दिन से ही सामने आए थे, लेकिन अब यह प्रकरण आगे बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री अब भी इसे दूर से देख रहे हैं। अतीत में भी यह देखने को मिला कि बड़े–बड़े नेता माफिया के सामने बेबस नजर आए और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग खुले मंचों से की गई। इससे इन माफिया को मिल रहे सत्ता संरक्षण का पता चलता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि अपराधियों, माफिया गतिविधियों और प्रदेश में बढ़ते गन कल्चर पर सख्त और प्रभावी कार्रवाई कर रोक लगाई जाए।

वंदे मातरम् भारत की पहचान और गौरव का प्रश्न
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस द्वारा वंदे मातरम् पर प्रतिबंध लगाना राष्ट्रीय चेतना को दबाने का दुर्भाग्यपूर्ण कदम था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में इस ऐतिहासिक सत्य को निर्भीकता से उजागर कर राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् का सम्मान किसी दल की राजनीति का विषय नहीं, बल्कि भारत की पहचान और गौरव का प्रश्न है। हिमाचल प्रदेश सहित देश की जनता वंदे मातरम् की प्रतिष्ठा और सम्मान की रक्षा के लिए सदैव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है।

नेता प्रतिपक्ष ने मनाली–लेह सामरिक मार्ग पर बीआरओ के प्रोजैक्ट दीपक द्वारा निर्मित हिमाचल के 4 महत्वपूर्ण पुलों-70 मीटर शोगटोंग ब्रिज, जिंगजिंगबर के 2 मल्टी-सैल बॉक्स ब्रिज तथा 60 मीटर यूनम ब्रिज-के साथ श्योक टनल सहित देशभर की 121 सामरिक परियोजनाओं के वर्चुअल उद्घाटन पर केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!