Himachal: भारी हिमपात के कारण अटल टनल सहित लाहौल के सभी पर्यटन स्थल बंद, पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी

Edited By Kuldeep, Updated: 27 Dec, 2024 05:52 PM

manali snowfall atal tunnel closed

रोहतांग, बारालाचा शिंकुला व कुंजम दर्रे में दो फुट हिमपात हुआ है। शुक्रवार सुबह से सभी उंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है। लाहौल-स्पीति में भी सुबह से बर्फ के फाहे गिर रहे हैं।

मनाली/कुल्लू (सोनू/धनी राम): रोहतांग, बारालाचा शिंकुला व कुंजम दर्रे में दो फुट हिमपात हुआ है। शुक्रवार सुबह से सभी उंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है। लाहौल-स्पीति में भी सुबह से बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। भारी हिमपात होने से जिला में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मनाली केलांग मार्ग सहित तांदी संसारी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। घाटी में कुछ एक जगह फोर व्हील ड्राइव वाहन चल रहे हैं जबकि बस सेवा बंद कर दी है। सुबह से हो रहे हिमपात के चलते अटल टनल के दोनों छोरों पर आधा फुट बर्फ के ढेर जमा हो गए हैं। अटल टनल सहित लाहौल के सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बंद कर दिए हैं।

सुबह से हो रहे हिमपात के चलते केलंग से सिस्सू के बीच आधा फुट बर्फ गिर चुकी है। लाहौल-स्पीति के समस्त क्षेत्र में बर्फ के फाहे गिरने का दौर जारी है। पर्यटन नगरी मनाली में दिन भर बारिश का क्रम जारी रहा जबकि कुछ देर के लिए बर्फ के फाहे भी गिरे। मनाली के पर्यटन स्थल सोलंगनाला सहित अंजनी महादेव, कोठी, गुलाबा व हामटा में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। मनाली लेह मार्ग के बारालाचा दर्रे सहित तंगलंगला व लाचुंगला में भारी हिमपात हो रहा है।

गौर हो कि मनाली लेह मार्ग सर्दियों के चलते वाहनों के लिए बन्द चल रहा है जो अब गर्मियों में ही बहाल होगा। मनाली में पर्यटक अधिक होने के कारण हिडिंबा मंदिर वशिष्ठ नगर आदि जगह पर खूब भीड़ है। हिमाचल में 3 दिन के अवकाश के चलते पर्यटकों में अधिक बढ़ौतरी होने की उम्मीद है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए बन्द रही। पर्यटकों को सोलंगनाला तक ही जाने की अनुमति रही। उन्होंने एडवाइजरी जारी करते हुए पर्यटकों से आग्रह किया कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं।

बारिश-बर्फबारी से कुल्लू में आधा दर्जन बस रूट बंद
जिला कुल्लू में भारी बारिश और हिमपात के कारण ग्रामीण क्षेत्र में करीब आधा दर्जन बस रूट प्रभावित हो गए हैं। वहीं कई रूटों में बसें आधे रास्ते तक ही बसे जा रही हैं। जिला के बागीपुल, पलचान, बयासर, कोटाधार व थाच माशणा आदि रूटों में बसों के पहिए थम गए हैं। बस अड्डा प्रभारी कुल्लू मनोज कुमार ने कहा कि मौसम के कारण आधा दर्जन बस रूट प्रभावित हो गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!