Kangra: मकर संक्रांति पर नगरकोट महोत्सव की धूम, कल सांस्कृतिक संध्या में हंसराज रघुवंशी मचाएंगे धमाल

Edited By Jyoti M, Updated: 14 Jan, 2025 02:59 PM

makar sankranti celebrated in kangra fair will continue till 18th january

कांगड़ा जिले में मकर संक्रांति का त्यौहार इस बार भी नगरकोट महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर परिषद मैदान में आयोजित यह महोत्सव 18 जनवरी तक जारी रहेगा, जिसमें क्षेत्रीय संस्कृति, मनोरंजन और व्यापार का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है।

हिमाचल डेस्क। कांगड़ा जिले में मकर संक्रांति का त्यौहार इस बार भी नगरकोट महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर परिषद मैदान में आयोजित यह महोत्सव 18 जनवरी तक जारी रहेगा, जिसमें क्षेत्रीय संस्कृति, मनोरंजन और व्यापार का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है।

मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। स्थानीय और बाहरी दुकानदारों के स्टॉल्स पर गर्म कपड़े, जूते, हैंडमेड वस्तुएं, कारपेट और फर्नीचर की बिक्री जोरों पर है। बच्चों के लिए झूले, ट्वाय ट्रेन और मिकी माउस जैसे आकर्षण खासतौर पर आकर्षित कर रहे हैं। वहीं खाने-पीने के स्टॉल्स पर स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है।

नगरकोट महोत्सव में श्रद्धालुओं के लिए माता ब्रजेश्वरी धाम के दर्शन का खास महत्व है। दूर-दूर से लोग यहां आकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं और मेले का आनंद ले रहे हैं, जिससे यह मेला धार्मिकता और मनोरंजन का बेहतरीन संगम बन चुका है।

महोत्सव के दौरान क्षेत्रीय संस्कृति का अद्भुत प्रदर्शन हो रहा है। 14 जनवरी को गायक अमित मीतू ने अपनी शानदार प्रस्तुति से मेले में चार चांद लगा दिए। 15 जनवरी को प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति मेले का प्रमुख आकर्षण बनेगी, जिसका दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
नगरकोट महोत्सव ने स्थानीय व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। दुकानदारों के अनुसार मेले में आए लोगों की खरीददारी ने उनके व्यापार को नई ऊंचाइयां दी हैं।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!