Edited By Jyoti M, Updated: 09 Dec, 2024 11:18 AM

काईस के पास कोटाधार में एक खोखे में आग लग गई। कमरे में पेट्रोल का कैन रखा हुआ था। तंदूर की आग से उठी चिंगारी की वजह से पैट्रोल ने आग पकड़ ली, जिससे कमरे में बैठे दंपति व उनकी 13 साल की बेटी झुलस गई।
कुल्लू, (शम्भू प्रकाश): काईस के पास कोटाधार में एक खोखे में आग लग गई। कमरे में पेट्रोल का कैन रखा हुआ था। तंदूर की आग से उठी चिंगारी की वजह से पैट्रोल ने आग पकड़ ली, जिससे कमरे में बैठे दंपति व उनकी 13 साल की बेटी झुलस गई। दूसरे कमरे में सो रहे 2 अन्य बच्चे भी आग बुझाते समय झुलस गए। 3 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू से चिकित्सकों ने मैडीकल कालेज नेरचौक रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कोटाधार में नेपाली मूल के विशाल के खोखे में आग गई। पेट्रोल के कैन में आग लगने के बाद आग पूरे कमरे में फैल गई, जिससे खोखा व उसमें रखा सारा सामान जल गया। इस घटना में उस कमरे में बैठे विशाल, उसकी पत्नी विमला तथा 13 साल की बेटी अंजली झुलस गई।
तीनों को नेरचौक रैफर किया गया है, जबकि दूसरे कमरे में सो रहे बच्चे 16 वर्षीय विवेक और 8 वर्षीय बच्ची तन्वी भी झुलसे लेकिन वे कम झुलसे हैं। इनका इलाज कुल्लू में चल रहा है। स्थानी लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग व बुझाया। फायर ऑफिसर प्रेम भारद्वा ने घटना की पुष्टि की है।