Edited By Jyoti M, Updated: 24 Dec, 2024 01:00 PM
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध अटल टनल और धुंधी क्षेत्र में हुई बर्फबारी ने पर्यटकों की दुश्वारियां और बढ़ा दीं। बर्फबारी के कारण एक हजार से अधिक पर्यटक वाहन अटल टनल के साऊथ पोर्टल से नॉर्थ पोर्टल तक फंस गए।
हिमाचल डेस्क (सोनू शर्मा)। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध अटल टनल और धुंधी क्षेत्र में हुई बर्फबारी ने पर्यटकों की दुश्वारियां और बढ़ा दीं। बर्फबारी के कारण एक हजार से अधिक पर्यटक वाहन अटल टनल के साऊथ पोर्टल से नॉर्थ पोर्टल तक फंस गए। इसके बाद पुलिस ने एक रैस्क्यू ऑप्रेशन शुरू किया, ताकि वाहनों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला जा सके।
बता दें कि बीते सोमवार को सुबह से ही खराब मौसम की स्थिति बनी रही और दोपहर बाद अटल टनल और धुंधी में बर्फबारी शुरू हो गई। शाम होते-होते बर्फबारी तेज हो गई, जिसके कारण मनाली पुलिस को सोलंगनाला से आगे वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। हालांकि, सोमवार को लाहौल गए पर्यटक सुबह लौटने लगे, लेकिन बर्फबारी के कारण साऊथ पोर्टल से धुंधी इलाके में वाहनों का फिसलना शुरू हो गया, जिससे वाहन आपस में टकराने की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रैस्क्यू ऑप्रेशन शुरू किया। वाहनों को बारी-बारी से सुरक्षित निकाला जा रहा है। पुलिस के मुताबिक अब तक धुंधी पुल से सोलंगनाला की ओर सैंकड़ों वाहन भेज दिए गए हैं, लेकिन अभी भी साऊथ पोर्टल से धुंधी तक अधिक संख्या में वाहन फंसे हुए हैं।
बर्फबारी में राहत की कोशिश
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बर्फबारी का सिलसिला जारी है, और पुलिस जवान पर्यटकों के वाहनों को सुरक्षित निकालने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जवान बर्फबारी के बीच भी वाहनों को बाहर निकालने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।
पर्यटकों से अपील
पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें और बर्फबारी वाले इलाकों में यात्रा करते समय सतर्क रहें, साथ ही वाहन में आवश्यक सामान और गर्म कपड़े लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।