Edited By Jyoti M, Updated: 19 Dec, 2024 10:58 AM
पालमपुर-धर्मशाला वाया नगरी सड़क पर घुग्घर में जाम का पर्याय बन चुके संतोषी माता मंदिर चौक को चौड़ा करने का शुरू हो गया है। घुग्घर और बिंद्रावन से पालमपुर तक 2-4 किलोमीटर की दूरी पर आमतौर पर यात्री लंबे समय तक यहां जाम में फंस जाते हैं, जबकि इस दूरी...
पालमपुर, (भृगु): पालमपुर-धर्मशाला वाया नगरी सड़क पर घुग्घर में जाम का पर्याय बन चुके संतोषी माता मंदिर चौक को चौड़ा करने का शुरू हो गया है। घुग्घर और बिंद्रावन से पालमपुर तक 2-4 किलोमीटर की दूरी पर आमतौर पर यात्री लंबे समय तक यहां जाम में फंस जाते हैं, जबकि इस दूरी को तय करने में सामान्यतः लगभग 15 मिनट लगते हैं।
अब लोक निर्माण विभाग ने सड़क को चौड़ा करने का कार्य आरंभ कर दिया है। लगभग 18 लाख का प्राकलन तैयार कर फंडिंग के लिए नगर निगम को भेजा गया है। यह धनराशि नगर निगम उपलब्ध करवाएगी। इस कार्य पर इससे अधिक धनराशि व्यय होनी है, जिसे लोक निर्माण विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा।
रेन शैल्टर को हटाए जाने की भी है प्रस्तावना
जिस स्थान पर सड़क को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है, उस स्थान पर एक रेन शैल्टर भी है। लोक निर्माण विभाग इस रेन शैल्टर को हटाए जाने से पहले एक कमेटी बनाकर इसकी वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेगी। वहीं इस स्थान पर एक खोखा भी है जिसे भी आपसी सहमति से हटाने की योजना है।
विनीतशर्मा, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग ने कहा कि स्थानीय विधायक व संबंधित पार्षद के माध्यम से जनता की मांग के अनुरूप इस सड़क को चौड़ा करने का अनुरोध प्राप्त हुआ था जिस पर कार्य आरंभ कर दिया गया है। 18 लाख का प्राकलन तैयार कर नगर निगम को भेजा गया है। अधिक धनराशि खर्च होने पर इसकी व्यवस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा की जाएगी। रेन शैल्टर अनसेफ हो चुका है, इसकी समीक्षा के लिए टैक्नीकल कमेटी का गठन किया गया है।
गोपाल नाग, महापौर नगर निगम ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए उक्त चौक को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य पूर्ण हो जाने पर इस स्थान पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। नगर निगम की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव रखा गया था जिसके पश्चात इस कार्य को करवाया जा रहा है।