Edited By Jyoti M, Updated: 21 Oct, 2024 10:23 AM
पुलिस थाना हरिपुर की टीम ने भारी मात्रा में देसी शराब पकड़ी है। बताया जा रहा है कि आरोपी जगह-जगह पर अवैध शराब बेचने का काम करता है। थाना प्रभारी मंजीत सिंह मनकोटिया ने बताया कि पुलिस ने हरिपुर- बनखंडी सड़क पर नाका लगाया हुआ था।
हिमाचल डेस्क (गगन): पुलिस थाना हरिपुर की टीम ने भारी मात्रा में देसी शराब पकड़ी है। बताया जा रहा है कि आरोपी जगह-जगह पर अवैध शराब बेचने का काम करता है। थाना प्रभारी मंजीत सिंह मनकोटिया ने बताया कि पुलिस ने हरिपुर- बनखंडी सड़क पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान दोपहर करीब तीन-चार बजे के बीच खलेटा में एक निजी गाड़ी बनखंडी से हरिपुर की ओर आ रही थी।
जब पुलिस ने उस गाड़ी को रोक कर तलाशी ली तो उसमें देसी शराब पाई गई। जांच के दौरान पता चला कि शराब की मात्रा 36,000 मिलीलीटर है। पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया है। इस दौरान आरोपी सुरेंद्र कुमार (छिंदा) निवासी दरकाटा के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
डी.एस.पी. देहरा अनिल कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस इन मामलों पर सख्ती से नजर रखे हुए है तथा पकड़े जाने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here