Edited By Jyoti M, Updated: 30 Oct, 2024 12:36 PM
उपमंडल धीरा के अंतर्गत आने वाले मुख्य बाजारों धीरा, पुढ़बा और थुरल में पटाखे बेचने के लिए जगह निर्धारित करने को एस.डी.एम. कार्यालय धीरा में बैठक का आयोजन एस.डी.एम. सलीम आजम की अध्यक्षता में किया गया।
धीरा, (गगन) : उपमंडल धीरा के अंतर्गत आने वाले मुख्य बाजारों धीरा, पुढ़बा और थुरल में पटाखे बेचने के लिए जगह निर्धारित करने को एस.डी.एम. कार्यालय धीरा में बैठक का आयोजन एस.डी.एम. सलीम आजम की अध्यक्षता में किया गया।
इसमें एस.डी.एम. ने धीरा बाजार में एस.डी.एम. कार्यालय परिसर, पुढ़बा में टैक्सी स्टैंड के समीप मैदान और थुरल में तहसील कार्यालय के समीप के मैदान को निर्धारित किया।
एस.डी.एम. सलीम आजम ने कहा है कि पटाखों की बिक्री के लिए विभागीय अनुमति आवश्यक है और यदि कोई व्यक्ति बिना अनुमति के पटाखे बिक्री करते मिलता है तो उसका सामान जब्त करके उसके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here