Edited By Jyoti M, Updated: 30 Oct, 2024 12:14 PM
उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत पुलिस थाना खुंडियां के अधीन सपड़ालू नामक स्थान पर एक बाइक चालक के बेसहारा पशुओं को बचाते हुए बाइक के स्किड होकर गिर जाने और चालक की मौत हो जाने का समाचार मिला है।
ज्वालामुखी, (स.ह.): उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत पुलिस थाना खुंडियां के अधीन सपड़ालू नामक स्थान पर एक बाइक चालक के बेसहारा पशुओं को बचाते हुए बाइक के स्किड होकर गिर जाने और चालक की मौत हो जाने का समाचार मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
जानकारी के अनुसार रसीलू राम पुत्र स्वर्गीय मंगत राम गांव हरदीपपुर डाकघर लगरू उप तहसील लगरू जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश मोटरसाइकिल से अपने घर से टिहरी की तरफ जा रहा था तो सपड़ालू के नजदीक एक वाशिंग प्वाइंट है, वहां पर इसने आवारा पशुओं को बचाना चाहा और अपनी मोटरसाइकिल को दूसरी तरफ मोड़ा, जहां पर सड़क की स्थिति अत्यंत खराब थी, इस कारण इसका मोटरसाइकिल अचानक स्किड हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
उपचार के दौरान सिविल हॉस्पिटल ज्वालामुखी में शाम को चिकित्सक ने इसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस थाना खंडियां द्वारा इसका पोस्टमार्टम देहरा में करवाया व शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस थाना खंडियां द्वारा 194 भारतीय न्याय दंड संहिता के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here