Edited By Jyoti M, Updated: 08 Dec, 2024 12:20 PM
दिल्ली-नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की अंडर-17 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आलमपुर की बेटी सेजल मेहरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया है।
आलमपुर, (स.ह.): दिल्ली-नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की अंडर-17 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आलमपुर की बेटी सेजल मेहरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया है। सेजल जो राजेश कुमार की पुत्री हैं, ने अपनी मेहनत और लगन से साबित कर दिया है कि गांवों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। सेजल की इस सफलता के पीछे उसके माता-पिता का भी बड़ा योगदान है, जिन्होंने हर कदम पर अपनी बेटी का हौसला बढ़ाया।
वहीं कोच ने भी सेजल की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नियमित प्रशिक्षण और कठिन परिश्रम के बल पर सेजल ने यह मुकाम हासिल किया है।
सेजल का कहना है कि यह जीत उसके लिए एक नई शुरूआत है। वह भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करना चाहती है। उसकी इस सफलता के बाद पूरे गांव में जश्न का माहौल है। ग्रामीणों ने सेजल को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।