Edited By Jyoti M, Updated: 09 Nov, 2024 12:59 PM
शाहपुर थाना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के एक मजदूर की लेंटर तोड़ते समय मौत हो गई। थाना प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि 4 नवम्बर को एक बिल्डिंग का लेंटर तोड़ा जा रहा था क्योंकि यह बिल्डिंग फोरलेन में आ रही थी।
कांगड़ा, (कालड़ा): शाहपुर थाना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के एक मजदूर की लेंटर तोड़ते समय मौत हो गई। थाना प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि 4 नवम्बर को एक बिल्डिंग का लेंटर तोड़ा जा रहा था क्योंकि यह बिल्डिंग फोरलेन में आ रही थी।
लेंटर तोड़ते समय नीचे की दीवार हिलने लगी तो 2 मजदूरों ने छलांग लगा दी, जिस पर आकाश निषाद (40) निवासी छत्तीसगढ़ सिर के बल गिरा।
उसे उपचार के लिए शाहपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here