Edited By Kuldeep, Updated: 24 Jan, 2025 10:14 PM
उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस ने लाखों की हैरोइन सहित एक अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है।
इंदौरा (अजीज): उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस ने लाखों की हैरोइन सहित एक अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है। यह सफलता पुलिस को जालंधर - पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाए गए नाके के दौरान मिली।
एस.पी. नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत आज नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए पुलिस थाना डमटाल के अधीन संगेहड़ नामक स्थान पर नाकाबंदी के दौरान एक कार (पी.बी. 08 सी.जे. 7268 ) के चालक से भारी मात्रा में संदिग्ध पदार्थ बरामद किया गया जिसकी जांच करने पर वह हैरोइन पाई गई जिसकी मात्रा 108.6 ग्राम आंकी गई।
आरोपी की पहचान मनिंदर सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी मकान नंबर 09 मीठा पुर मॉडल टाऊन तहसील व जिला जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से बरामद हैरोइन को जब्त कर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, 25 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।
उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा। वहीं पकड़ी गई हैरोइन की कीमत बाजार में 7 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।