हिमाचल को मिलेगा नया DGP, जानिए कौन हैं दौड़ में शामिल?

Edited By Jyoti M, Updated: 28 May, 2025 01:44 PM

himachal will get a new dgp know who is in the race

हिमाचल प्रदेश में पुलिस महानिदेशक (DGP) पद को लेकर गहमा-गहमी बढ़ गई है। मौजूदा DGP डॉ. अतुल वर्मा का कार्यकाल 31 मई को खत्म हो रहा है। इसके बाद प्रदेश को नया पुलिस प्रमुख मिलेगा, जिसकी तलाश में सरकार जुट गई है।

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में पुलिस महानिदेशक (DGP) पद को लेकर गहमा-गहमी बढ़ गई है। मौजूदा DGP डॉ. अतुल वर्मा का कार्यकाल 31 मई को खत्म हो रहा है। इसके बाद प्रदेश को नया पुलिस प्रमुख मिलेगा, जिसकी तलाश में सरकार जुट गई है।

डीजीपी चयन की प्रक्रिया शुरू

हिमाचल प्रदेश सरकार ने नए डीजीपी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार गृह विभाग ने डीजीपी पद के लिए 3 आईपीएस अधिकारियों का पैनल तैयार कर सरकार को भेज दिया है। अब सरकार को इन अधिकारियों के नामों को आगे यूपीएसई को भेजना होगा। यूपीएसई इन अधिकारियों की पात्रता की गहनता से जांच करेगा और फिर नए डीजीपी के लिए अपनी सिफारिशें देगा। इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है। 

ये अधिकारी हैं डीजीपी पद की दौड़ में शामिल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी पद की दौड़ में कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। इन नामों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है:

श्याम भगत नेगी (1990 बैच): श्याम भगत नेगी का नाम इस समय सबसे आगे चल रहा है। वह 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। उन्हें दिल्ली से हिमाचल आने का न्यौता दिया गया है, जो उनके डीजीपी बनने की संभावना को और मजबूत करता है। नेगी 31 मार्च 2026 को सेवानिवृत्त होंगे।
राकेश अग्रवाल (1994 बैच): डीजीपी पद की दौड़ में वर्ष 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल का नाम शामिल बताया जा रहा है। वर्तमान में राकेश अग्रवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि डीजीपी बनाए जाने की सूरत में वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने को तैयार हैं।  
अनुराग गर्ग (1993 बैच): अनुराग गर्ग भी डीजीपी की दौड़ में एक मजबूत दावेदार हैं। वह 1993 बैच के अधिकारी हैं और फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। उनका अनुभव भी काफी विस्तृत है। गर्ग 31 जुलाई 2027 को सेवानिवृत्त होंगे।
अशोक तिवारी (1993 बैच): डीजी विजिलेंस के पद पर तैनात अशोक तिवारी भी इस रेस में शामिल हैं। 1993 बैच के अधिकारी तिवारी का नाम भी डीजीपी पद के लिए गंभीरता से लिया जा रहा है। वह 30 नवंबर 2029 को सेवानिवृत्त होंगे।
सतवंत अटवाल (1996 बैच): सतवंत अटवाल, जो वर्तमान में प्रभारी गृहरक्षक हैं, भी डीजीपी की रेस में हैं। वह 1996 बैच की अधिकारी हैं। अटवाल 31 अगस्त 2031 को सेवानिवृत्त होंगी, जिसका अर्थ है कि उनके पास लंबा सेवाकाल बचा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!