Himachal Weather: माइनस 7.6 डिग्री पहुंचा ताबो का न्यूनतम पारा, जमने लगे नदी-नाले और झरने

Edited By Jyoti M, Updated: 16 Nov, 2024 02:44 PM

himachal weather tabo s minimum temperature reached minus 7 6 degrees

हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। इस समय राज्य के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है, जिसके कारण कई झीलें, नदी-नाले और झरने जमने लगे हैं।

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। इस समय राज्य के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है, जिसके कारण कई झीलें, नदी-नाले और झरने जमने लगे हैं।

ताबो का तापमान -7.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है, जबकि कुकुमसेरी और समदो जैसी जगहों का तापमान भी माइनस में है। केलांग का पारा शून्य तक पहुँच चुका है। इस कड़ी सर्दी के बीच राजधानी शिमला में भी ठंड का असर काफी बढ़ चुका है।

लाहौल-स्पीति में बढ़े कोहरे और बर्फबारी के कारण यातायात प्रभावित

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में तापमान में गिरावट के कारण सड़कों पर कोहरा जमने की समस्या उत्पन्न हो रही है। खासकर ग्रांफू से आगे डोहरनी और छोटा दड़ा के आसपास सड़क पर कोहरा जमने से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। सीमा सड़क संगठन ने भी इस बारे में चेतावनी दी है और इन इलाकों में यात्रा करने वालों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

16 नवंबर से जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि ग्रांफू-काजा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक ही सीमित किया जाएगा। इस दौरान मौसम में सुधार की संभावना जताई गई है। उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने वाहन चालकों से कुंजम दर्रा से होकर यात्रा करने की सलाह दी है। साथ ही, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने जिले में 94 फीसदी बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है।

मौसम के बदलते मिजाज और आगामी अनुमान

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 22 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हिमाचल के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा, 20 नवंबर तक मंडी, बिलासपुर, ऊना और कांगड़ा में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 21 नवंबर को मौसम में बदलाव की उम्मीद जताई गई है।

ब्लैक आइस के खतरे को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

लाहौल-स्पीति में नदी-नालों में पानी जमने के कारण ब्लैक आइस का खतरा बढ़ गया है। पुलिस ने इस बारे में एडवाइजरी जारी करते हुए पर्यटकों और स्थानीय लोगों से नदी-नालों से दूरी बनाए रखने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक मंयक चौधरी ने कहा कि सर्दी के मौसम में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए सभी थाना प्रभारियों को ब्लैक आइस से संबंधित आवश्यक सूचनाएं देने के निर्देश दिए गए हैं।

पर्यटकों को सावधानी बरतने की अपील

ब्लैक आइस और सर्दी के मौसम के चलते सड़कें और रास्ते खतरनाक हो सकते हैं, इसलिए अधिकारियों ने सभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही, वाहन चालकों को भी मौसम का ध्यान रखते हुए यात्रा करने की सलाह दी गई है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!