डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और विधायक राकेश कालिया को जान से मारने की धमकी, बारिश का यैलो अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 20 Jun, 2025 11:15 PM

himachal top 10 news

हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को सोशल मीडिया पर खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई।

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को सोशल मीडिया पर खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई। हिमाचल में मानसून की एंट्री 5 दिन पहले ही हो गई है। मानसून का हिमाचल में आने का समय 25 जून माना जाता है, लेकिन बीते वर्ष इसने 27 जून को प्रवेश किया था।

 

 पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को जान से मारने की धमकी, हरोली थाने में FIR दर्ज
हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को सोशल मीडिया पर खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई।

Weather Update: हिमाचल में 5 दिन पहले मानसून की एंट्री, जानें कहां हुआ नुक्सान, बारिश का अलर्ट
हिमाचल में मानसून की एंट्री 5 दिन पहले ही हो गई है। मानसून का हिमाचल में आने का समय 25 जून माना जाता है, लेकिन बीते वर्ष इसने 27 जून को प्रवेश किया था।

Himachal: 40,000 रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार AGE को रिमांड पर भेजा
40,000 रुपए की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार मिलिटरी इंजीनियरिंग सर्विसिज (एमईएस) के सहायक गैरिसन इंजीनियर (ए.जी.ई.) कुलवंत सिंह मलिक को अदालत से 3 दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश सुनाए हैं।

Himachal में बनी 45 दवाओं से सैंपल फेल, नियमों के तहत होगी कार्रवाई
हिमाचल में बनी दवाओं के 45 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने ड्रग अलर्ट जारी किया है। देश में बनी दवाओं के 186 सैंपल फेल हुए हैं, जिसमें से हिमाचल में बनी दवाओं के 45 सही नहीं पाए गए।

Solan: मां शूलिनी की नगरी में खुल गए अन्न के भंडार, शहर में 50 जगह लगे भंडारे
मां शूलिनी की नगरी सोलन में मेला शुरू होते ही यहां अन्न के भंडार खुल गए। यहां जगह-जगह अलग-अलग व्यंजनों के भंडारे लगाए गए हैं।

जयराम-बिंदल के खेद जताने पर सिख समुदाय की नाराजगी खत्म, जानें अब किसके ​खिलाफ मांगी कार्रवाई
पांवटा साहिब में शुक्रवार शाम एक बार फिर सिख समुदाय ने प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए उन शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिन्होंने माजरा प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर सिख समुदाय को लेकर विवादित और अभद्र टिप्पणियां की हैं, जिससे समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

Himachal: जब बच्चे से खुद का नाम जानकर ठहाके लगाकर हंस पड़े सीएम सुक्खू
मां शूलिनी मेले में बताैर मुख्यातिथि भाग लेने पहुंचे सोलन पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने मां शूलिनी की डोली के स्वागत व अगुआई करने के बाद चौक बाजार, गंज बाजार व अन्य बाजारों में चहलकदमी की।

Himachal: एक माह में 1.08 किलोग्राम हैरोइन बरामद, 258 गिरफ्तारियां
हिमाचल पुलिस का नशाखोरी पर कड़ा प्रहार जारी है। इसी कड़ी में बीते एक माह के दौरान प्रदेश में स्पैशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा विशेष अभियान के तहत 183 एनडीपीएस मामले दर्ज किए गए, जिसके परिणामस्वरूप 258 गिरफ्तारियां हुई हैं।

Bilaspur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11वें पायदान से चौथे पर पहुंचा भारत : अनुराग
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने श्री नयना देवी विधानसभा के खारसी व निहारखन बासला में विकसित भारत संकल्प सभा को संबोधित किया और जनसमस्याएं सुनीं।

Himachal शिक्षा विभाग और रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट के बीच ऐतिहासिक करार
हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट के साथ एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया है।

Himachal: 10 हजार करोड़ के नुक्सान की एवज में दी महज 2006 करोड़ की राशि : नरेश चौहान
केंद्र सरकार ने हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा जैसे संवेदनशील मामले में भी भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया है। प्राकृतिक आपदा के चलते 10,000 करोड़ से अधिक का नुक्सान आंका गया था, जबकि केंद्र सरकार ने 2006 करोड़ रुपए की नाममात्र राशि जारी की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!