Edited By Kuldeep, Updated: 04 Aug, 2025 10:59 PM
लंबे समय से नियुक्ति के इंतजार में बैठे ड्राइंग शिक्षकों को अब राहत मिलने वाली है। मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू ड्राइंग शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे।
हिमाचल डैस्क: लंबे समय से नियुक्ति के इंतजार में बैठे ड्राइंग शिक्षकों को अब राहत मिलने वाली है। मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू ड्राइंग शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। राज्य में बरसात अब तबाही मचा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 8 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरैंज व यैलो अलर्ट रहेगा। इसके साथ ही एडवाइजरी जारी की गई है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: लंबे इंतजार के बाद ड्राइंग शिक्षकों को मिलेगी राहत, मुख्यमंत्री देंगे नियुक्ति पत्र
लंबे समय से नियुक्ति के इंतजार में बैठे ड्राइंग शिक्षकों को अब राहत मिलने वाली है। मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू ड्राइंग शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे।
Weather Update: 3 जिलों में भारी बारिश का ऑरैंज व 3 जिलों में भारी बारिश का रहेगा यैलो अलर्ट
राज्य में बरसात अब तबाही मचा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 8 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरैंज व यैलो अलर्ट रहेगा। इसके साथ ही एडवाइजरी जारी की गई है।
Shimla: सरकार ने हिमाचल के किसानों से खरीदी 2,123 क्विंटल गेहूं
प्रदेश सरकर हिमाचल के किसानों से गेहूं खरीद कर उन्हें लाभ पहुंचा रही है और उनकी आर्थिकी को मजबूत कर रही है। सरकार ने हिमाचल के किसानों से 2,123 क्विंटल गेहूं खरीदी है।
Kullu: महाराष्ट्र के 24 वर्षीय युवक की मनाली में मौत, चंद्रताल में बिगड़ी थी हालत
महाराष्ट्र के युवक की मनाली में मौत हो गई है। युवक अपने दोस्तों संग चंद्रताल गया था। वापसी में उसे सांस लेने की दिक्कत हुई। रास्ते में ऑक्सीजन भी लगाई गई लेकिन मनाली पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई।
Sirmour: परिजन तलाशते रहे लेकिन 4 माह पहले ही हो चुकी थी तनुज की मौत, लाडले की फोटो देख की शिनाख्त
जिला मुख्यालय नाहन के कच्चा टैंक निवासी 23 वर्षीय तनुज की 4 महीने से चल रही तलाश का बेहद दुखद अंत हुआ है। वह अब इस दुनिया में नहीं है। इससे भी ज्यादा दुखद बात यह है कि उसके परिजनों को अपने बेटे का अंतिम संस्कार करने के लिए न तो शव मिला और न ही अस्थियां।
Solan: नकली ग्राहक बनकर पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़, 7 महिलाओं को किया रैस्क्यू
बद्दी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नालागढ़ के एक होटल में रेड की और देह व्यापार का भंडाफोड़ करके 7 महिलाओं को रैस्क्यू किया। पुलिस के अनुसार प्रभारी थाना नालागढ़ राकेश राय के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सैणीमाजरा स्थित एक होटल में योजनाबद्ध तरीके से रेड कर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया।
Sirmour: बाथरूम में 4 वर्ष की बेटी को मौत के घाट उतारने वाली दोषी मां को मिला कठोर आजीवन कारावास
जिला सिरमौर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नाहन गौरव महाजन की अदालत ने बेटी को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतारने वाली आरोपी मां को दोषी करार दिया है।
Mandi: आपदा के 34 दिन बाद भी बंद पड़ी सड़क, पालकी में बिठाकर सड़क तक पहुंचाया मरीज
सराज विधानसभा क्षेत्र में थुनाग-केलटी सड़क पिछले 34 दिनों से बंद पड़ी है, जिससे जैंशला, सोवली और शीलहिबागी पंचायतों के हजारों ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं। 30 जून को हुई भारी बारिश और भूस्खलन के बाद से यह सड़क लगातार बंद है।
डलहौज़ी में बारिश का कहर: महिला बना रही थी खाना फिर अचानक गिर गया मलबा...दबे पति-पत्नी, एक की मौत, दूसरा घायल
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। हाल ही में, चंबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहाँ एक घर की छत गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
Kangra: जॉब ट्रेनी पॉलिसी के विरोध में धर्मशाला में युवाओं का जोरदार प्रदर्शन
प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई जॉब ट्रेनी पॉलिसी के खिलाफ सोमवार को धर्मशाला में युवाओं ने प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय स्थित डीसी कार्यालय के बाहर विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए इस नीति को अव्यवहारिक व शोषणकारी बताया।