Edited By Kuldeep, Updated: 02 Aug, 2025 10:23 PM
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से जमीन गवां चुके आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए 1 बीघा भूमि आबंटित करने की अनुमति देने का आग्रह किया है।
हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से जमीन गवां चुके आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए 1 बीघा भूमि आबंटित करने की अनुमति देने का आग्रह किया है। राज्य में मानसून का कहर जारी है। हालांकि रविवार को तीन जिलों शिमला, सोलन व सिरमौर में ही एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन सोमवार व मंगलवार को एक बार फिर मानसून की गति तीव्र रहेगी।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: CM सुक्खू ने केंद्र सरकार के सामने रखी बड़ी मांग, बाेले-आपदा प्रभाविताें काे उपलब्ध करवाई जाए 1 बीघा जमीन
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से जमीन गवां चुके आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए 1 बीघा भूमि आबंटित करने की अनुमति देने का आग्रह किया है।
Weather Update: तीन जिलों में रहेगा भारी बारिश का यैलो अलर्ट, चेतावनी
राज्य में मानसून का कहर जारी है। हालांकि रविवार को तीन जिलों शिमला, सोलन व सिरमौर में ही एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन सोमवार व मंगलवार को एक बार फिर मानसून की गति तीव्र रहेगी।
Shimla: भूस्खलन की चपेट में आकर गहरी खाई में गिरी जेसीबी, चालक की मौत
राज्य में मानसून की बारिश तबाही मचा रही है। भूस्खलन के साथ अन्य भयावह तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना आज शिमला जिला के कुमारसैन में शिमला-रामपुर नैशनल हाईवे पर सामने आई है, जहां एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें ऑप्रेटर की मौत हो गई है।
Bilaspur: मां नयनादेवी के दरबार में आस्था का सैलाब, 50 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में श्रावण अष्टमी मेले में जहां पर झमाझम बारिश का दौर जारी रहा वहीं शनिवार को भी 50 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने माता के दर पर शीश नवाया।
Hamirpur: प्रदेश में शिक्षकों के 8388 पद रिक्त, 3 वर्ष में 6221 हुए रिटायर
शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। 3 वर्षों में 6221 शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने से स्कूलों में पढ़ाई का संकट गहरा गया है, जबकि विभिन्न श्रेणियों में शिक्षकों के 8388 पद रिक्त पड़े हैं।
Shimla: लोकल कमिश्नर की नियुक्ति साक्ष्य जुटाने के लिए नहीं की जा सकती : हाईकोर्ट
प्रदेश हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि लोकल कमिश्नर की नियुक्ति साक्ष्य जुटाने के लिए नहीं की जा सकती। लोकल कमिश्नर की नियुक्ति तथ्यों की वास्तविकता जानने के लिए की जाती है।
HPU: स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश प्राप्त विद्यार्थी अब 2 से अधिक बार दे सकेंगे रि-अपीयर की परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सिज में प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। स्नातकोत्तर की डिग्री अब विद्यार्थी 5 वर्ष में पूरी कर सकेंगे। विश्वविद्यालय ने सीबीसीएस के अंतर्गत पीजी रैगुलेशन 2022 से कोर्स पास करने के लिए अधिकतम 3 मौकों की शर्त को हटा दिया है।
Mandi: आपदा की मार पर राहत का सहारा, थुनाग में 300 प्रभावितों को 50 लाख से अधिक की राहत राशि बांटी
मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते थुनाग में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शनिवार को आपसी सहयोग और संवेदना की एक मिसाल देखने को मिली।
Shimla: HPU के शिक्षकों व कर्मचारियों को समय पर जारी नहीं हुआ वेतन, चेतावनी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के शिक्षकों व कर्मचारियों को इस बार भी समय पर वेतन जारी नहीं हुआ है। बीते मार्च व मई माह के बाद एक बार फिर कर्मचारियों का वेतन जारी होने में देरी हो गई है।
Pong Dam का जलस्तर बढ़ा, कभी भी खाेले जा सकते हैं गेट, प्रशासन ने दिए सतर्क रहने के निर्देश
पाेंग डैम में जलस्तर में भारी बढ़ाैतरी दर्ज की गई है। शनिवार सुबह 6 बजे तक पाेंग जलाशय का जलस्तर 1361.07 फुट तक पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी तारीख (2 अगस्त 2024) को 1328.45 फुट था।