Edited By Kuldeep, Updated: 26 Nov, 2024 10:13 PM
प्रदेश में करीब दो साल पहले से क्रिप्टो करंसी ऑनलाइन ठगी मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मुख्य आरोपियों पर अपना शिकंजा कसते हुए मामले में संलिप्त मुख्य आरोपियों की 47 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज कर ली गई है।
हिमाचल डैस्क: प्रदेश में करीब दो साल पहले से क्रिप्टो करंसी ऑनलाइन ठगी मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मुख्य आरोपियों पर अपना शिकंजा कसते हुए मामले में संलिप्त मुख्य आरोपियों की 47 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज कर ली गई है। हिमाचल में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। प्रदेश में सोमवार की रात इस मौसम की सबसे सर्द रात रिकार्ड की गई और तापमान -10 डिग्री सैल्सियस तक गिर गया है। जनजातीय क्षेत्रों में भारी सर्दी पड़ रही है जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Kangra: क्रिप्टो करंसी ठगी में आरोपियों की 47 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी सीज
प्रदेश में करीब दो साल पहले से क्रिप्टो करंसी ऑनलाइन ठगी मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मुख्य आरोपियों पर अपना शिकंजा कसते हुए मामले में संलिप्त मुख्य आरोपियों की 47 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज कर ली गई है।
Weather update: हिमाचल में सीजन की सबसे ठंडी रात, माइनस 10 डिग्री पहुंचा तापमान
हिमाचल में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। प्रदेश में सोमवार की रात इस मौसम की सबसे सर्द रात रिकार्ड की गई और तापमान -10 डिग्री सैल्सियस तक गिर गया है। जनजातीय क्षेत्रों में भारी सर्दी पड़ रही है जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिल्ली पहुंचे सीएम, हाईकमान से सत्ता-संगठन से जुड़े विषयों पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दोपहर बाद नई दिल्ली पहुंच गए। उनका वहां पर कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है, जिसमें सत्ता-संगठन से जुड़े विषयों पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी।
Shimla: किसी का 1 किलो गोबर नहीं बिका, सीएम कह रहे गारंटी पूरी हो गई : जयराम
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में किसी का 1 किलो गोबर नहीं बिका है लेकिन मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि यह गारंटी पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग यह जानना चाहते हैं कि गोबर किन लोगों का खरीदा गया है और गारंटी कैसे पूरी हुई।
Mandi: अग्निवीर भर्ती में 905 उम्मीदवार मैडीकल में फिट
मंगलवार को 18 से 23 नवम्बर तक पड्डल मैदान में आयोजित की जा रही अग्निवीर भर्ती रैली सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक डीएस सामन्त ने इसके लिए डीसी मंडी अपूर्व देवगन सहित अन्य प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों का आभार जताया है।
Solan: साई रोड बद्दी में शॉर्ट सर्किट से बुटीक में लगी भीषण आग, 15 लाख का नुक्सान
बद्दी-साई रोड पर एक बुटीक में आग लगने से 15 लाख रुपए की संपत्ति राख हो गई। सुबह लगभग 4 बजे सिटी स्क्वेयर में स्थित सोनम बुटीक में आग लग गई। 6 बजे मार्कीट के चौकीदार ने दुकान मालिक सोनम शर्मा को सूचना दी।
Solan: पढ़ाई को लेकर तनाव में था 11वीं कक्षा का छात्र, उठा लिया ये खौफनाक कदम
सोलन में एक छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी शहर को सूचना मिली कि थी चामुण्डा कोलानी में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
Shimla: लुहरी हाइड्रो प्रोजैक्ट प्रभावितों का इन मांगों को लेकर रामपुर में प्रदर्शन
हिमाचल किसान सभा लुहरी हाइड्रो प्रोजैक्ट 210 मैगवाट के प्रभावित पंचायत के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को रामपुर में उपमंडलाधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
Kangra में 3000 मीटर से ऊपर की ट्रैकिंग गतिविधियों पर लगा प्रतिबंध, डीसी ने जारी किए आदेश
कांगड़ा जिले में 3 हजार मीटर से ऊपर की सभी ट्रैकिंग गतिविधियों को आगामी आदेश तक पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है। डीसी हेमराज बैरवा ने इसकी अनुपालना को लेकर एक आदेश जारी किया है।
Kullu: मलाणा के ग्रामीणों ने फिर किया कमाल, सरकार और प्रशासन की मदद के बिना बना डाला पुल
कुल्लू का मलाणा गांव बाढ़ के कारण आई कठिनाइयों से जूझ रहा था, जिसका समाधान निवासियों ने मिलकर खुद ही निकाल लिया है। बाढ़ से हुए नुक्सान के बावजूद मलाणा के लोगों ने अद्भुत जज्बा दिखाते हुए नदी के ऊपर एक और पुल बना दिया, जिससे उनकी दिनचर्या को फिर से पटरी पर लाने में मदद मिली।