Edited By Kuldeep, Updated: 26 Nov, 2024 09:34 PM
मंगलवार को 18 से 23 नवम्बर तक पड्डल मैदान में आयोजित की जा रही अग्निवीर भर्ती रैली सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक डीएस सामन्त ने इसके लिए डीसी मंडी अपूर्व देवगन सहित अन्य प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों का आभार...
मंडी (ब्यूरो): मंगलवार को 18 से 23 नवम्बर तक पड्डल मैदान में आयोजित की जा रही अग्निवीर भर्ती रैली सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक डीएस सामन्त ने इसके लिए डीसी मंडी अपूर्व देवगन सहित अन्य प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि भर्ती रैली के लिए 3287 युवाओं को बुलाया गया था, जिनमें से 2987 युवाओं ने भर्ती रैली में भाग लिया।
उन्होंने कहा कि 971 उम्मीदवार दौड़ स्पर्धा में उत्तीर्ण हुए जबकि शारीरिक फिटनैस और अन्य मापदंडों के उपरांत 905 उम्मीदवार चिकित्सा परीक्षण के लिए सफल हुए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा में अनफिट पाए गए उम्मीदवारों का रिव्यू कमांड अस्पताल चंडीगढ़ में चल रहा है। चिकित्सा परीक्षण के लिए सफल हुए युवा अब लिखित परीक्षा देंगे।