Edited By Kuldeep, Updated: 22 Nov, 2024 10:25 PM
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने परवाणू में बहुमूल्य जमीन को बहुत कम कीमत पर आबंटित करने के लिए हिमुडा के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है।
हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने परवाणू में बहुमूल्य जमीन को बहुत कम कीमत पर आबंटित करने के लिए हिमुडा के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा है कि सार्वजनिक संपत्तियों को केवल आवेदन के आधार पर वितरित अथवा बेचा नहीं जा सकता, बल्कि इसे सार्वजनिक नीलामी के माध्यम से बेचा या आबंटित किया जाना चाहिए, ताकि सर्वोत्तम राशि प्राप्त हो सके। 23 नवम्बर से अगले वर्ष गर्मियों तक ग्राम्फू से लोसर एनएच-505 (कुंजुम टॉप) यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा। अब इस सड़क पर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
High Court: सार्वजनिक संपत्तियों को केवल आवेदन के आधार पर वितरित अथवा बेचा नहीं जा सकता
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने परवाणू में बहुमूल्य जमीन को बहुत कम कीमत पर आबंटित करने के लिए हिमुडा के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा है कि सार्वजनिक संपत्तियों को केवल आवेदन के आधार पर वितरित अथवा बेचा नहीं जा सकता, बल्कि इसे सार्वजनिक नीलामी के माध्यम से बेचा या आबंटित किया जाना चाहिए, ताकि सर्वोत्तम राशि प्राप्त हो सके।
Himachal: 23 नवम्बर से यातायात के लिए बंद हो जाएगा कुंजुम टॉप, जानिए क्या वजह
23 नवम्बर से अगले वर्ष गर्मियों तक ग्राम्फू से लोसर एनएच-505 (कुंजुम टॉप) यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा। अब इस सड़क पर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।
Weather Update: शनिवार को हिमालयी क्षेत्रों में हो सकती है वर्षा-बर्फबारी, कल से 7 दिनों तक साफ रहेगा मौसम
राज्य के हिमालयी रेंज के इलाकों में शनिवार को वर्षा व बर्फबारी हो सकती है, लेकिन मैदानी व मध्य इलाके साफ व शुष्क रहेंगे।
संजौली मस्जिद मामला : वक्फ बोर्ड ने सौंपा शपथ पत्र, बताया मोहम्मद लतीफ ही मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष, 30 को होगी सुनवाई
बहुचर्चित संजौली मस्जिद विवाद में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई और इस दौरान वक्फ बोर्ड ने अदालत में शपथ पत्र पेश किया।
SHimla: महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव परिणाम पर शिमला से नजर रखेंगे सोनिया-राहुल
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम की मतगणना से 1 दिन पहले लोकसभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी शिमला पहुंच गए हैं।
Shimla: विपक्ष जानबूझकर उनके ऊपर व्यक्तिगत हमले करने का प्रयास कर रहा : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आरोप लगाया है कि विपक्ष जानबूझकर उनके ऊपर व्यक्तिगत हमले करने का प्रयास कर रहा है, ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जनता के ध्यान को भ्रमित किया जा सके।
Shimla: स्कूलों में 6 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को भी मिलेगा पहली कक्षा में दाखिला
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 6 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को भी पहली कक्षा में दाखिला मिलेगा। स्कूल प्रशासन इसके लिए इंकार नहीं कर सकते। प्रदेश भर से लगातार आ रही ऐसी शिकायतों के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इस संंबंध में सभी जिला उपनिदेशकों व स्कूलों को आदेश जारी किए हैं।
Shimla: स्क्रीनिंग व सब्जैक्ट एप्टीट्यूड टैस्ट का परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पर्यावरण, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत साइंटिफिक ऑफिसर के पदों को भरने के लिए आयोजित स्क्रीनिंग टैस्ट व सब्जैक्ट एप्टीट्यूड टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है।
Solan: SP बद्दी ने बढ़ाई छुट्टी, 29 नवम्बर को ड्यूटी ज्वाइन करेंगी
बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज ने अपनी छुट्टी 28 नवम्बर तक बढ़ा दी है। वह 29 नवम्बर को ड्यूटी ज्वाइन करेंगी। लेकिन सवाल यह है कि इल्मा अफरोज बद्दी में ज्वाइन करेंगी या फिर फिर कहीं दूसरे स्थान पर।
Shimla: दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल हुए हिमाचल के नेता
भाजपा के केंद्रीय कार्यालय दिल्ली में संगठन पर्व यानी भाजपा के संगठनात्मक चुनाव को लेकर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में देश भर से आए भाजपा नेताओं ने भाग लिया।