Edited By Kuldeep, Updated: 22 Nov, 2024 08:32 PM
बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज ने अपनी छुट्टी 28 नवम्बर तक बढ़ा दी है। वह 29 नवम्बर को ड्यूटी ज्वाइन करेंगी। लेकिन सवाल यह है कि इल्मा अफरोज बद्दी में ज्वाइन करेंगी या फिर फिर कहीं दूसरे स्थान पर।
बीबीएन (ब्यूरो): बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज ने अपनी छुट्टी 28 नवम्बर तक बढ़ा दी है। वह 29 नवम्बर को ड्यूटी ज्वाइन करेंगी। लेकिन सवाल यह है कि इल्मा अफरोज बद्दी में ज्वाइन करेंगी या फिर फिर कहीं दूसरे स्थान पर। उनके छुट्टी पर जाने को लेकर खूब विवाद हो रहा है, लेकिन अभी तक इस बात से पर्दा नहीं उठ पाया है कि उन्हें छुट्टी भेजा गया था या फिर वह स्वयं छुट्टी पर गई हैं। इस मामले को लेकर भाजपा-कांग्रेस भी आमने-सामने हो गई हैं और सोशल मीडिया पर यह मुद्दा खूब उछल रहा है। यहां तक कि उत्तर प्रदेश चुनाव में भी इसे मुद्दा बनाया गया है।
गौर रहे कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन से चिट्टे के खात्मे के लिए अभियान चलाने व लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निवारण करवाने के लिए चर्चित एसपी बद्दी इल्मा अफरोज अचानक छुट्टी पर चली गई थीं। उसके बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा छिड़ी हुई है। एसपी के छुट्टी जाने के पीछे सरकार को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन पुलिस विभाग व सरकार की ओर से आए बयान ने साफ कर दिया गया है कि इल्मा अफरोज छुट्टी पर गई हैं। एसपी पहले 23 नवम्बर तक छुट्टी पर थीं, लेकिन अब उन्होंने 28 नवम्बर तक छुट्टी बढ़ा दी है। एसपी इल्मा अफरोज ने बताया कि वह 28 नवम्बर तक छुट्टी पर हैं। उनके छुट्टी पर जाने के बाद विनोद कुमार को एसपी का कार्यभार सौंपा गया है।