सीएम सुक्खू करेंगे मां-बेटे के मिलन का प्रतीक अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारंभ, 10 व 11 नवम्बर को बारिश व बर्फबारी की संभावना, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 05 Nov, 2024 10:38 PM

himachal top 10 news

मां-बेटे के मिलन का प्रतीक अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्यातिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल होंगे।

हिमाचल डैस्क: मां-बेटे के मिलन का प्रतीक अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्यातिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल होंगे। मानसून की विदाई के बाद हिमाचल में मौसम शुष्क बना हुआ है। प्रदेश में एक माह से अधिक समय से बारिश नहीं हुई है। ऐसे में प्रदेश में गेहूं व अन्य फसलों के बिजाई कार्य में देरी हो रही है और किसानों की चिंता बढ़ गई है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Sirmaur: सीएम सुक्खू करेंगे मां-बेटे के मिलन का प्रतीक अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारंभ
मां-बेटे के मिलन का प्रतीक अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्यातिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल होंगे।

Weather Update: हिमाचल में 10 व 11 नवम्बर को बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना
मानसून की विदाई के बाद हिमाचल में मौसम शुष्क बना हुआ है। प्रदेश में एक माह से अधिक समय से बारिश नहीं हुई है। ऐसे में प्रदेश में गेहूं व अन्य फसलों के बिजाई कार्य में देरी हो रही है और किसानों की चिंता बढ़ गई है।

Kangra: नशे ने ली रजियाणा के युवक की जान, 4 दिन पहले छूटा था जेल से
निकटवर्ती ग्राम पंचायत रजियाणा 53 मील में मंगलवार को नगरोटा बगवां पुलिस ने रजियाणा स्कूल के समीप झाड़ियों में एक युवक की लाश बरामद की है।

Shimla: सीनियोरिटी मामला, उपनिदेशक सहित प्रधानाचार्य प्रमोशन पर रोक
शिक्षा विभाग में होने वाली जिला उपनिदेशक सहित प्रधानाचार्य प्रमोशन पर रोक लग गई है। ऐसे में पात्र शिक्षकों को इसके लिए और इंतजार करना पड़ेगा।

Shimla: एचपीटीडीसी के होटलों में टैक्नीकल स्टाफ होगा तैनात, आऊटसोर्स आधार पर होगी भर्ती
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के होटलों में टैक्नीकल स्टाफ की तैनाती होगी। यह भर्ती आऊटसोर्स आधार पर की जाएगी। एचपीटीडीसी के निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

Shimla: राजभवन में दिखी 15 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की झलक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत राजभवन में केंद्र शासित प्रदेशों सहित 15 राज्यों का स्थापना दिवस मनाया गया।

Shimla: संसदीय सम्मेलन में भाग लेने सिडनी पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया 67वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को सिडनी (आस्ट्रेलिया) पहुंचे। उनके साथ विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार तथा विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा भी सिडनी गए हैं।

Himachal: पुलिस विभाग में 14 कर्मचारियों के तबादले, जानें किसे कहां किया तैनात
प्रदेश पुलिस विभाग ने 14 कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसके तहत कांस्टेबल आशुतोष कुमार को फिफ्थ से सैकेंड आईआरबी, पूजा शर्मा शिमला से टीटीआर, सन्नी कुमार टीटीआर से ऊना, नरेश कुमार लाहौल-स्पीति से स्टेट विजिलैंस व वीनस कुमारी को फिफ्थ से फोर्थ आईआरबी स्थानांतरित किया गया है।

Kangra: पुलिस ने पौंग बांध बैरियर पर जीप से पकड़ी 150 पेटी शराब, चालक गिरफ्तार
थाना देहरा की संसारपुर टैरस चौकी के अंतर्गत मंगलवार सुबह पौंग बांध बैरियर पर संसारपुर टैरस पुलिस ने भारी मात्रा में शराब ले जा रही पिकअप गाड़ी सहित एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

Shimla: एचआरटीसी ने एक दिन में की रिकार्ड 3.10 करोड़ रुपए की कमाई
एचआरटीसी के राजस्व में बढ़ौतरी दर्ज होने लगी है। जिसका लाभ आने वाले दिनों में निगम के कर्मचारियों को भी मिलेगा। निगम ने एक दिन में रिकार्ड तोड़ कर 3.10 करोड़ रुपए की कमाई की है।

Kullu: पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने वाहन से पकड़ीं बीयर की 152 पेटियां, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
भुंतर पुलिस व आबकारी एवं कराधान विभाग कुल्लू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक वाहन (एचपी 67ए-3300) से बीयर की 152 पेटियां बरामद की हैं।

Mandi: एक ही रात में तोड़े 3 घरों के ताले, लाखों के गहने व नकदी चोरी
धर्मपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत स्योह के गांव रांगड़ में सोमवार रात 3 घरों में चोरियां हुई हैं। प्रेम सिंह (72) पुत्र सुंकू राम गांव रांगड़ ने मंगलवार को धर्मपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह रात को वे अपने कमरे में सोए थे और सुबह जब उठकर देखा तो दूसरे कमरों के ताले टूटे थे और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!