Shimla: राजभवन में दिखी 15 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की झलक

Edited By Kuldeep, Updated: 05 Nov, 2024 08:51 PM

shimla raj bhawan 15 states jhalak

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत राजभवन में केंद्र शासित प्रदेशों सहित 15 राज्यों का स्थापना दिवस मनाया गया।

शिमला (कुलदीप): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत राजभवन में केंद्र शासित प्रदेशों सहित 15 राज्यों का स्थापना दिवस मनाया गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की मौजूदगी में इस दौरान कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हिमाचल प्रदेश में रहने वाले लोगों ने भाग लिया। उन्होंने राज्यपाल के साथ बातचीत की तथा हिमाचल में अनुभव सांझा करने के साथ अपने राज्यों की संस्कृति और रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी दी। कर्नाटक से संबंधित पूर्व पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरडी ने अपने अनुभव सांझा किए।

राज्यपाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विविधता में एकता भारत की पहचान है। उन्होंने कहा कि आज यह देखकर प्रसन्नता हुई कि केरल का एक व्यक्ति सियाचिन में भी देश की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्राथमिक लक्ष्य राज्यों के बीच परस्पर संवाद और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। इससे नागरिकों विशेषकर युवाओं को अपने दृष्टिकोण को व्यापक बनाने और राष्ट्रीय बंधन को मजबूत करने में मदद मिलती है। इस तरह की पहल विभिन्न समुदायों के बीच आपसी समझ व समन्वय बढ़ाती है, जिससे राष्ट्रीयता की भावना को बल मिलता है।

उन्होंने कहा कि जब हम एक साथ होते हैं तो अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना दिवस मनाने की प्रथा अन्य सभी राज्यों में भी शुरू की गई है, ताकि उनके इतिहास, संस्कृति और रीति-रिवाजों को बेहतर ढंग से जाना और समझा जा सके। किसी भी राज्य, समुदाय, जाति या पंथ से संबंधित हो सकते हैं, लेकिन हम पहले भारतीय हैं। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी मौजूद थी। राज्यपाल और लेडी गवर्नर ने 15 राज्यों के नागरिकों को सम्मानित भी किया। राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा तथा अन्य गण्यमान्य भी उपस्थित थे।

राज्यपाल आज कार्यशाला में होंगे शामिल
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल पंचायती राज विभाग की तरफ से बुधवार को राजभवन में नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन से निपटने में पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में शामिल होंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!