आतंकियों से मुठभेड़ में सिरमौर का जवान शहीद, गाड़ी के खड्ड में बहने से 9 लोगों की मौत, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 11 Aug, 2024 07:15 PM

himachal top 10 news

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ के हाब्बन क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले लायंस नायक प्रवीण शर्मा (26) शहीद हो गए हैं।

शिमला: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ के हाब्बन क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले लायंस नायक प्रवीण शर्मा (26) शहीद हो गए हैं। शनिवार दोपहर को शुरू हुई इस मुठभेड़ में हाब्बन के पालू गांव के शहीद प्रवीण शर्मा ऑपरेशन रक्षक का हिस्सा थे। ऊना जिला में मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है वहीं नदियां और खड्डें भी उफान पर हैं। रविवार को ऊना जिला के गांव देहला से पंजाब जा रही एक गाड़ी के जैंजों में खड्ड के तेज बहाव में बहने की सूचना मिली है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Himachal: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में सिरमौर का लाल प्रवीण शर्मा शहीद
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ के हाब्बन क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले लायंस नायक प्रवीण शर्मा (26) शहीद हो गए हैं। शनिवार दोपहर को शुरू हुई इस मुठभेड़ में हाब्बन के पालू गांव के शहीद प्रवीण शर्मा ऑपरेशन रक्षक का हिस्सा थे।

Breaking: ऊना-पंजाब बॉर्डर पर खड्ड के तेज बहाव में बही गाड़ी, 9 लोगों के शव बरामद, 2 लापता  
ऊना जिला में मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है वहीं नदियां और खड्डें भी उफान पर हैं। रविवार को ऊना जिला के गांव देहला से पंजाब जा रही एक गाड़ी के जैंजों में खड्ड के तेज बहाव में बहने की सूचना मिली है।

HRTC दुकानों में बेचेगी ग्रीन कार्ड, किराए में मिलेगी इतनी छूट
हिमाचल पथ परिवहन निगम दुकानों के माध्यम से भी ग्रीन कार्ड बेचेगी। दुकानदारों के प्रति ग्रीन कार्ड बिक्री पर 5 रुपए की कमीशन दी जाएगी। इतना ही नहीं एचआरटीसी के कंडक्टर भी ग्रीन कार्ड इश्यू कर सकेंगे। इससे दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को आरएम और निगम के बस अड्डों के चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा।

Chamba: साहो रूट पर जा रही निजी बस की डिक्की में ठूंस दी सवारियां, वीडियो वायरल
चम्बा मिंजर मेले के दौरान निजी और सरकारी बसों में अत्यधिक ओवरलोडिंग की जा रही है, जिससे एक बड़ा हादसा होने का खतरा बढ़ गया है। इस स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चम्बा से साहो जा रही एक निजी बस में सवारियां भर जाने के बाद बस की डिक्की में भी सवारियों को सामान की तरह ठूंस दिया गया।

Himachal weather: ऊना में घरों में घुसा पानी, जलमग्न हुआ SDM कार्यालय, सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में रविवार से 16 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पांच जिलों चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में रविवार को बाढ़ आने की चेतावनी भी जारी हुई है।

लाहौल-स्पीति के करपट गांव को बाढ़ का खतरा, लोग पहाड़ी के नीचे तंबुओं में रहने को मजबूर
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के करपट गांव में बाढ़ की आशंका के चलते गांव के लोग अपने घरों को छोड़कर पहाड़ी के नीचे तंबू डालकर रह रहे हैं। करपट गांव के दोनों ओर बहने वाले नालों में बाढ़ आने के डर से लगभग 38 परिवारों ने एक हफ्ते से पहाड़ी की ओट में तंबू डालकर शरण ली है, जबकि कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के घरों में चले गए हैं।

सरकार पेयजल बिल वसूलने को तो तैयार पर गुणवत्ता का नहीं रख रही कोई ख्याल : जयराम
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल वसूलने जा रही है लेकिन पेयजल की गुणवत्ता का थोड़ा-सा भी ख्याल नहीं रखा जा रहा हैं। इसी का परिणाम है कि मंडी में पीलिया एक महामारी की तरह फेल रहा है। सैंकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हैं तथा 6 लोगों की मौत हो गई है।

Himachal: नशे में वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, DGP की अध्यक्षता में लिया निर्णय
हिमाचल में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के चालान थानों के बाहर प्रदर्शित किए जाएंगे। इसे लेकर पुलिस थानों के बाहर जल्द इलैक्ट्रॉनिक बोर्ड देखने को मिलेंगे। इनमें एमवी एक्ट के उल्लंघन में गिरफ्तार व्यक्तियों के भी चालान प्रदर्शित किए जाएंगे। सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल पुलिस यह नई पहल करने वाली है।

Una: रामपुर में बारिश ने मचाई तबाही, लोगों को नहीं मिला संभलने का मौका
जिला मुख्यालय के साथ सटे गांव रामपुर में भी बारिश ने कहर मचाया। सुबह 5 बजे के करीब लोगों के घरों में बरसाती पानी घुस गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। अभी लोग सोकर उठे भी नहीं थे कि उनके घर के कमरों में पानी ही पानी हो गया। ऐसे में लोगों को सामान सहेजने तक का समय भी नहीं मिल पाया।

Kangra: प्रेम प्रसंग में हैवान बनी मां, प्रेमी के साथ मिलकर 4 वर्षीय बेटी की कर डाली ह*त्या
शाहपुर थाना के अंतर्गत एक छोटी बच्ची की हत्या का मामला दर्ज किया गया। एएसपी धर्मशाला वीर बहादुर ने बताया कि अनीता देवी निवासी नौशेरा तहसील शाहपुर सोशल मीडिया पर ठियोग के एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग में आकर 26 जुलाई को अपनी 4 साल की छोटी बच्ची के साथ अचानक कहीं चली गई।

Landslide से 12 घंटे बंद रहा पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे, किसानों को हुआ लाखों का नुक्सान
पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे 707 भूस्खलन के चलते करीब 12 घंटे तक यातायात के लिए बंद रहा। जानकारी के अनुसार हैवणा के पास शनिवार रात मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन हो गया, जिससे सड़क रात 12 बजे से बंद हो गई। भूस्खलन के कारण रास्ते में फंसी टमाटर से भरी गाड़िया और अन्य वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!