Edited By Kuldeep, Updated: 11 Aug, 2024 06:20 PM
हिमाचल पथ परिवहन निगम दुकानों के माध्यम से भी ग्रीन कार्ड बेचेगी। दुकानदारों के प्रति ग्रीन कार्ड बिक्री पर 5 रुपए की कमीशन दी जाएगी। इतना ही नहीं एचआरटीसी के कंडक्टर भी ग्रीन कार्ड इश्यू कर सकेंगे।
धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल पथ परिवहन निगम दुकानों के माध्यम से भी ग्रीन कार्ड बेचेगी। दुकानदारों के प्रति ग्रीन कार्ड बिक्री पर 5 रुपए की कमीशन दी जाएगी। इतना ही नहीं एचआरटीसी के कंडक्टर भी ग्रीन कार्ड इश्यू कर सकेंगे। इससे दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को आरएम और निगम के बस अड्डों के चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा। बता दें, निगम की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न कार्ड की योजना शुरू की गई है। इसके तहत अब ग्रीन कार्ड बनवाने में लोगों को परेशानी न हो, इसलिए निगम प्रबंधन ने ग्रीन कार्ड दुकानों पर बेचने के साथ कंडक्टर के माध्यम से कार्ड इश्यू करने का निर्णय लिया है। ग्रीन कार्ड 100 रुपए में बनाया जाता है और इसकी वैधता एक साल होती है तथा इस कार्ड के तहत 50 किलोमीटर की परिधि में 25 फीसदी की छूट किराए में दी जाती है।
पहले ग्रीन कार्ड बनाने की सुविधा आरएम ऑफिस और बस अड्डों पर रहती थी। ऐसे में दूरदराज के लोगों को ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए आरएम ऑफिस अथवा बस अड्डा जाना पड़ता था। अब यात्रियों की सुविधा के लिए एचआरटीसी ग्रीन कार्ड दुकानों पर बेचने के साथ कंडक्टर के माध्यम से भी जारी करने जा रहा है। उधर, डीएम एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि पहले ग्रीन कार्ड आरएम ऑफिस और बस स्टैंड पर बनाए जाते थे लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए अब कंडक्टर भी ग्रीन कार्ड इश्यू कर सकेंगे। वहीं, दुकानदार भी ग्रीन कार्ड बेच सकता है। दुकानदार निगम कार्यालय से इन्हें प्राप्त कर सकता है।