हमीरपुर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत, कभी न मिटने वाले जख्म दे गई आपदा, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 05 Aug, 2024 07:03 PM

himachal top 10 news

प्रदेश हाईकोर्ट ने हमीरपुर के भाजपा विधायक आशीष शर्मा को अग्रिम जमानत प्रदान कर दी है। न्यायाधीश संदीप शर्मा ने आशीष शर्मा द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका को स्वीकारते हुए उन्हें सशर्त अग्रिम जमानत प्रदान कर दी है।

शिमला: प्रदेश हाईकोर्ट ने हमीरपुर के भाजपा विधायक आशीष शर्मा को अग्रिम जमानत प्रदान कर दी है। न्यायाधीश संदीप शर्मा ने आशीष शर्मा द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका को स्वीकारते हुए उन्हें सशर्त अग्रिम जमानत प्रदान कर दी है। शर्त के अनुसार विधायक आशीष शर्मा कोर्ट की अनुमति के बगैर विदेश नहीं जा सकेंगे। समेज में त्रासदी के बाद से चल रहे सर्च ऑप्रेशन के पांचवें दिन सोमवार सुबह सुन्नी डैम के करीब डोगरी से दो शव बरामद हुए है। इसमें एक शव लड़की का और एक शव पुरुष का है। लड़की के शव 14 से 17 साल का प्रथम दृष्टया में बताया जा रहा है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने दी।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हाईकोर्ट ने हमीरपुर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा को अग्रिम जमानत की प्रदान
प्रदेश हाईकोर्ट ने हमीरपुर के भाजपा विधायक आशीष शर्मा को अग्रिम जमानत प्रदान कर दी है। न्यायाधीश संदीप शर्मा ने आशीष शर्मा द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका को स्वीकारते हुए उन्हें सशर्त अग्रिम जमानत प्रदान कर दी है। शर्त के अनुसार विधायक आशीष शर्मा कोर्ट की अनुमति के बगैर विदेश नहीं जा सकेंगे।

Samej cloud burst: शिमला के सुन्नी डैम के नजदीक डोगरी में दो और शव मिले, पांच दिनों से सर्च ऑप्रेशन जारी
समेज में त्रासदी के बाद से चल रहे सर्च ऑप्रेशन के पांचवें दिन सोमवार सुबह सुन्नी डैम के करीब डोगरी से दो शव बरामद हुए है। इसमें एक शव लड़की का और एक शव पुरुष का है। लड़की के शव 14 से 17 साल का प्रथम दृष्टया में बताया जा रहा है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने दी।

Mandi: लारजी डैम से छोड़ा जा रहा पानी, ब्यास नदी के किनारे न जाएं  लोग
ब्यास नदी में सिल्ट की मात्रा बढ़ने के कारण लारजी पावर हाऊस की मशीनें बंद कर दी गई हैं। जिसके कारण डैम  प्रबंधन द्वारा लारजी डैम से लगभग 100 क्यूमेक्स अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा।

Kangra: इंदौरा की इस नशा तस्कर महिला को नजरबंद करने के आदेश
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत 20 अप्रैल 2024 को पुलिस थाना डमटाल के अधीन छन्नी में गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई थी जिसमें रूबी पत्नी अजय कुमार निवासी छन्नी तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान से तलाशी के दौरान 26.18 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था।

Kangra: प्रतिवर्ष एक जौ के दाने के बराबर पाताल में धंस रहा यह अद्भुत शिवलिंग
हिमाचल के हरिद्वार के रूप में विख्यात प्राचीन कालीनाथ महादेव का ऐतिहासिक मंदिर जिला कांगड़ा में गरली-प्रागपुर के निकट ब्यास नदी के तट पर स्थित है। भू-शिवलिंग के बारे में एक जनश्रुति के अनुसार यह शिवलिंग प्रतिवर्ष एक जौ के दाने के बराबर पाताल में धंसता चला जा रहा है। मान्यता है कि जब यह शिवलिंग पूरी तरह से धरती में समा जाएगा तो कलियुग का अंत हो जाएगा।

Mandi: जीवन भर का गम दे गई राजबन की आपदा, पत्नी व बेटी के अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाया राम सिंह
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की चौहार घाटी के राजबन में बादल फटने की घटना लोगों को जीवन भर का गम दे गई है। बता दें कि राजबन त्रासदी में घायल राम सिंह उर्फ रामू टांडा मेडिकल कालेज में दाखिल है। उसकी पत्नी सोनम और तीन माह की बेटी मानवी के शव रविवार को मिले। घटना के दिन राम सिंह अपने परिवार के साथ घर पर ही था।

मलाणा से लौटते समय रास्ता भटके नोएडा के ट्रैकर, पुलिस ने किए रैस्क्यू
पुलिस ने मलाणा से लौटते समय रास्ता भटके दो ट्रैकरों को रैस्क्यू किया है। इन्हें पुलिस की टीम जरी लेकर आई। रास्ता भटकने के बाद इन ट्रैकरों ने पुलिस विभाग से 112 नंबर पर संपर्क साधकर सहायता मांगी। इस पर जरी पुलिस चौकी से पुलिस की टीम को इलाके में रवाना किया गया।

Kullu: नैनीताल के युवक ने गोजरा में सेब के पेड़ से लगाया फंदा, मौत
नैनीताल के युवक ने गोजरा में सेब के बगीचे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार यह व्यक्ति गोजरा में बुध राम के बगीचे में अपने परिवार के साथ रहता था। वह रात को घर से बिना बताए निकल गया और सेब के पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Kangra: शांता कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा ₹100000 का चैक
प्रदेश में आपदा के दृष्टिगत शांता कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए धनराशि जारी की है। शांता कुमार ने ₹100000 की धनराशि का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेजा है। गत वर्ष प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान आपदा के दृष्टिगत भी शांता कुमार ने डेढ़ लाख रुपए की धनराशि का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेजा था।

फर्जी संस्था युवाओं से शादी करवाने के नाम पर लूट रही है पैसे, कई युवा हो चुके हैं शिकार, आप भी रहे सावधान!
हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों कुंवारे युवाओं से शादी करवाने के नाम पर लूट का मामला सामने आया है। बता दें कि एक फर्जी संस्था युवाओं से शादी करवाने के नाम पर रुपए ऐंठ रही है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!