बिना हैल्मेट बच्चा बिठाने पर चालान के साथ जब्त होगा दोपहिया वाहन, नगर निगम चुनाव में विधायकों को वोटिंग राइट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 24 Nov, 2023 12:18 AM

himachal top 10 news

हिमाचल में दोपहिया वाहन पर बिना हैल्मेट बच्चों को स्कूल छोड़ने जाने सहित अन्य स्थानों पर आने-जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अब परिवहन विभाग सख्ती बरतेगा। हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के चार नगर निगम में चुनाव के मद्देनजर वीरवार को एक बड़ा बदलाव...

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में दोपहिया वाहन पर बिना हैल्मेट बच्चों को स्कूल छोड़ने जाने सहित अन्य स्थानों पर आने-जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अब परिवहन विभाग सख्ती बरतेगा। हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के चार नगर निगम में चुनाव के मद्देनजर वीरवार को एक बड़ा बदलाव किया है। प्रौद्योगिकी आधारित पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है। विधानसभा क्षेत्र हरोली में हरोली-रामपुर पुल के नजदीक सोमभद्रा नदी के पास परिवहन विभाग के माध्यम से भव्य ट्रैफिक पार्क का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने तंज कसा कि प्रदेश सरकार कर्ज पर सफाई देने के स्थान पर प्रदेश की जनता को 1500 संस्थान बंद करने का कारण बताए। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि उन चुनावी वायदों पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए जो मतदाता को भ्रमित करने के लिए चुनाव के दौरान या घोषणा पत्र में राजनीतिक दलों द्वारा किए जाते हैं। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने देश के विभिन्न उद्योगपतियों को हिमाचल में निवेश करने के लिए न्यौता दिया। हिमाचल प्रदेश में हैरोइन तस्करी करने वालों के खिलाफ सोलन पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर तुन्नू नामक स्थान के पास सुरंग नंबर-3 में एक टैंपो ट्रैवलर व ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। सराज क्षेत्र में सनसनीखेज प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है, जिसमें पहले प्रेमिका ने प्रेमी पर दुराचार का आरोप लगाया और बाद प्रेमी ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

अब बिना हैल्मेट बच्चा बिठाया तो चालान के साथ जब्त होगा दोपहिया वाहन
हिमाचल में दोपहिया वाहन पर बिना हैल्मेट बच्चों को स्कूल छोड़ने जाने सहित अन्य स्थानों पर आने-जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अब परिवहन विभाग सख्ती बरतेगा। विभाग के एक सर्वे में पाया गया है कि राजधानी शिमला सहित प्रदेशभर में वाहन चालक यानी माता या पिता स्वयं तो दोपहिया वाहन पर हैल्मेट पहन रहे हैं लेकिन बच्चों को बिना हैल्मेट के सफर करवा रहे हैं।

नगर निगम चुनाव में अब विधायकों को वोटिंग राइट, अधिसूचना जारी
हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के चार नगर निगम में चुनाव के मद्देनजर वीरवार को एक बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने नगर निगम अधिनियम-1994 की धारा 4 की उपधारा में संशोधन कर स्थानीय विधायकों को वोटिंग राइट प्रदान किया है। इसको लेकर शहरी विकास सचिव की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

तकनीकी शिक्षण संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस व डाटा लर्निंग पाठ्यक्रम होंगे शुरू
हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षण संस्थानों में अगले सत्र से सूचना प्रौद्योगिकी आधारित पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है। इसके तहत तकनीकी शिक्षण संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस और डाटा लर्निंग आदि सूचना प्रौद्योगिकी आधारित पाठ्यक्रम शुरू होंगे। 

हरोली में सोमभद्रा नदी के पास बनेगा ट्रैफिक पार्क, 3 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत : मुकेश अग्निहोत्री
विधानसभा क्षेत्र हरोली में हरोली-रामपुर पुल के नजदीक सोमभद्रा नदी के पास परिवहन विभाग के माध्यम से भव्य ट्रैफिक पार्क का निर्माण किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि इस ट्रैफिक पार्क के लिए करीब 3 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर कर दी गई है जबकि 17.5 कनाल भूमि परिवहन विभाग के नाम हस्तांतरित की जा रही है।

कर्जे पर सफाई देने के स्थान पर संस्थान बंद करने के कारण बताए सरकार : राजीव बिंदल
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने तंज कसा कि प्रदेश सरकार कर्ज पर सफाई देने के स्थान पर प्रदेश की जनता को 1500 संस्थान बंद करने का कारण बताए। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और राज्य सरकार में नेता सरकार द्वारा लिए गए कर्जे पर सफाई देने में लगे हैं तथा उसे भी वह ठीक तरह से नहीं दे पा रहे हैं। 

चुनावों में लोक लुभावने वायदों पर लगे रोक, वायदे करने वाली पार्टी से पूछे जाएं संसाधन : धूमल
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि उन चुनावी वायदों पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए जो मतदाता को भ्रमित करने के लिए चुनाव के दौरान या घोषणा पत्र में राजनीतिक दलों द्वारा किए जाते हैं। ऊना पहुंचे धूमल पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस पर चाहे चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट या सरकार कोई कानून बनाए कि जो वायदे पूरे करने संभव ही नहीं हैं उन वायदों को करने की अनुमति ही न हो।

इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर में पहुंचे उद्योग मंत्री, उद्योगपतियों को दिया हिमाचल में निवेश का न्यौता
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने देश के विभिन्न उद्योगपतियों को हिमाचल में निवेश करने के लिए न्यौता दिया। उन्होंने विभिन्न उद्यमियों को हिमाचल में पर्यटन, उद्योग तथा अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया तथा उद्योगों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से अवगत करवाया। 

पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, हैरोइन सप्लायर नाइजीरियन दिल्ली से गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में हैरोइन तस्करी करने वालों के खिलाफ सोलन पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। पुलिस ने दिल्ली से एक नाइजीरियन को हिमाचल प्रदेश में हैरोइन सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सोलन जिले के परवाणू में गिरफ्तार किए गए 2 युवकों से पूछताछ के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई है।

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर टनल में टैंपो ट्रैवलर व ट्रक के बीच टक्कर, एक की मौ*त
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर तुन्नू नामक स्थान के पास सुरंग नंबर-3 में एक टैंपो ट्रैवलर व ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में टैंपो ट्रैवलर चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान आकाश दीप (32) पुत्र राकेश कुमार गांव कल्याणपुर-कीरतपुर साहिब पंजाब के रूप में की गई है। 

प्रेमी ने की खु.दकुशी, प्रेमिका न्यायिक हिरासत में भेजी
सराज क्षेत्र में सनसनीखेज प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है, जिसमें पहले प्रेमिका ने प्रेमी पर दुराचार का आरोप लगाया और बाद प्रेमी ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। गौरतलब है कि दोनों शादीशुदा और दोनों के 2-2 बच्चे हैं। महिला अपने बच्चों के साथ शिमला में रहती थी और व्यक्ति भी शिमला में रहता था जिस कारण उनका आपस में मिलना-जुलना रहता था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!