Edited By Vijay, Updated: 23 Nov, 2023 06:13 PM

विधानसभा क्षेत्र हरोली में हरोली-रामपुर पुल के नजदीक सोमभद्रा नदी के पास परिवहन विभाग के माध्यम से भव्य ट्रैफिक पार्क का निर्माण किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि इस ट्रैफिक पार्क के लिए करीब 3 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर कर...
ऊना (अमित): विधानसभा क्षेत्र हरोली में हरोली-रामपुर पुल के नजदीक सोमभद्रा नदी के पास परिवहन विभाग के माध्यम से भव्य ट्रैफिक पार्क का निर्माण किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि इस ट्रैफिक पार्क के लिए करीब 3 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर कर दी गई है जबकि 17.5 कनाल भूमि परिवहन विभाग के नाम हस्तांतरित की जा रही है और जल्द इस परियोजना का काम यहां पर शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का विकास अगली पुश्तों को सुगमता उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पार्क के बनने से यहां पर आधुनिक ट्रैक का निर्माण होगा जो सैंसर बेस्ड रहेगा और यहां पर ड्राइविंग लाइसैंस के लिए परीक्षा लेने के साथ-साथ गाड़ियों की पासिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि हरोली-रामपुर पुल के साथ लगती सरकारी भूमि की जानकारी जुटाई जा रही है, जहां पर एक बड़े स्टेडियम के निर्माण के लिए कदम उठाए जाएंगे, वहीं भविष्य में जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय बनाने की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है।
नशे से निपटने के लिए पुलिस को दिया फ्री हैंड
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पंजाब की सीमा से सटा होने के चलते इस क्षेत्र में नशा एक बड़ी चुनौती रहा है लेकिन अब इस नशे से निपटने के लिए पुलिस को फ्री हैंड दिया गया है। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नशे के कारोबार में संलिप्त हर व्यक्ति को काबू किया जा रहा है। प्रदेशभर में पुलिस ने 1 साल के भीतर 14 किलोग्राम हैरोइन पकड़ने में सफलता हासिल की है जबकि 2200 आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशे को खात्मे के लिए विशेष रणनीति के तहत काम शुरू किया है, जिसमें काफी हद तक सफलता भी हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में खनन माफिया पर भी लगाम लगाने में सरकार कामयाब हुई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here