Edited By Kuldeep, Updated: 31 Oct, 2023 11:58 PM
एन.आई.टी. हमीरपुर में करीब डेढ़ हफ्ते पहले नशे (चिट्टे) की ओवरडोज के कारण एम.टैक. के छात्र सूजल की मौत के बाद एन.आई.टी. में चिट्टे पहुंचाने वाले मुख्य सप्लायर को पुलिस ने धर दबोचा है।
शिमला (ब्यूरो): एन.आई.टी. हमीरपुर में करीब डेढ़ हफ्ते पहले नशे (चिट्टे) की ओवरडोज के कारण एम.टैक. के छात्र सूजल की मौत के बाद एन.आई.टी. में चिट्टे पहुंचाने वाले मुख्य सप्लायर को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी रवि चोपड़ा पुत्र स्व. सुदेश कुमार हमीरपुर जिले के अणुकलां का निवासी है। सदर पुलिस ने आरोपी को मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे उसके घर से ही हिरासत में लिया है। मौके पर भी आरोपी से 1.6 ग्राम चिट्टा पुलिस ने बरामद किया है। आरोपी पर पहले से ही एन.डी.पी.एस. के 7 मुकद्दमे दर्ज हैं, जबकि अन्य केसों के दो मामले भी इस पर चल रहे हैं। हिमाचल में बुधवार रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे आगामी दो दिन बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बताए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 2 व 3 नवम्बर को मैदानी व मध्य पर्वतीय कुछ भागों में बारिश की संभावना है जबकि उच्च पर्वतीय भागों में बारिश के साथ बर्फबारी का अंदेशा बना हुआ है। 4 नवम्बर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
एन.आई.टी. हमीरपुर में चिट्टा पहुंचाने वाला मुख्य सप्लायर गिरफ्तार
एन.आई.टी. हमीरपुर में करीब डेढ़ हफ्ते पहले नशे (चिट्टे) की ओवरडोज के कारण एम.टैक. के छात्र सूजल की मौत के बाद एन.आई.टी. में चिट्टे पहुंचाने वाले मुख्य सप्लायर को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी रवि चोपड़ा पुत्र स्व. सुदेश कुमार हमीरपुर जिले के अणुकलां का निवासी है। सदर पुलिस ने आरोपी को मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे उसके घर से ही हिरासत में लिया है। मौके पर भी आरोपी से 1.6 ग्राम चिट्टा पुलिस ने बरामद किया है। आरोपी पर पहले से ही एन.डी.पी.एस. के 7 मुकद्दमे दर्ज हैं, जबकि अन्य केसों के दो मामले भी इस पर चल रहे हैं।
आज से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, 2 व 3 को मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में होगी बारिश
हिमाचल में बुधवार रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे आगामी दो दिन बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बताए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 2 व 3 नवम्बर को मैदानी व मध्य पर्वतीय कुछ भागों में बारिश की संभावना है जबकि उच्च पर्वतीय भागों में बारिश के साथ बर्फबारी का अंदेशा बना हुआ है। 4 नवम्बर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
मुख्यमंत्री अभी आई.सी.यू. में, सभी टैस्ट सामान्य, अभी रैस्ट की जरूरत
एम्स में उपचाराधीन हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हाल जानने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे। यहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर से भेंट की और सुक्खू का हाल जाना। उन्होंने सुखविंदर सिंह सुक्खू के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री अभी आई.सी.यू. में हैं, जहां स्वास्थ्य बेहतर होने के बावजूद गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के डाक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा हुआ है। उनसे मिलने की किसी को इजाजत नहीं है।
क्रिप्टो करंसी स्कैम: आरोपियों ने बाहरी राज्यों में संपत्तियां खरीदने में दिखाई दिलचस्पी
बहुचर्चित क्रिप्टो करंसी स्कैम में नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं। सामने आया है कि मुख्य आरोपियों ने क्रिप्टो करंसी के नाम पर मोटी कमाई कर कई संपत्तियां बनाईं और नए-नए बिजनैस में निवेश किया। शातिर आरोपियों को पहले से ही घोटाले का पर्दाफाश होने का अंदेशा था। ऐसे में उन्होंने हिमाचल की बजाय बाहरी राज्यों में महंगी-महंगी संपत्तियों को खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई।
पैराग्लाइडिंग: यू.एस.ए. के ऑस्टिन कॉक्स 2989 अंक के साथ पहले स्थान पर
एक्स सी प्री वल्र्ड कप पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के चौथे टास्क में यू.एस.ए. के पायलट आगे चल रहे हैं। प्रतियोगिता के चौथे दिन प्रतिभागियों को बिलिंग से पालमपुर, पालमपुर से अंद्रेटा, अंद्रेटा से झटिंगरी, झटिंगरी से संसाल और संसाल से लैंंडिंग कुल 71.1 किलोमीटर का लक्ष्य दिया गया था। अभी तक घोषित परिणाम के अनुसार ऑस्टिन कॉक्स 2989 अंक के साथ पहले स्थान पर, यू.एस.ए. के ही ओपन शूमाकर 2971 अंक के साथ दूसरे स्थान पर और फ्रांस के क्वॉरेंटाइन लामी 2902 अंक के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
त्रासदी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने किया घटनास्थल का दौरा
बरसात में शिमला के समरहिल स्थित शिव बावड़ी मंदिर में हुई त्रासदी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डा. धनी राम शांडिल के साथ घटनास्थल का दौरा किया और इस त्रासदी में अपनों को खोने वाले लोगों के घर जाकर उनसे मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
83 मेल व फीमेल हैल्थ वर्कर हुए प्रमोट, बने हैल्थ सुपरवाइजर
स्वास्थ्य विभाग ने 83 मेल व फीमेल हैल्थ वर्करों को पदोन्नति दी है और उन्हें हैल्थ सुपरवाइजर बनाया है। इसमें 40 मेल वर्करों और 43 फीमेल हैल्थ वर्करों को प्रमोट किया गया है। इनकी पदोन्नति के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। विभाग की ओर से जारी आदेशों के तहत इन्हें अब नए स्थान पर पोस्टिंग दी गई है। 15 दिनों के भीतर इन्हें नए प्लेस ऑफ पोस्टिंग पर ज्वाइन करना होगा।
मुख्य चिट्टा सप्लायर महिला 2 दिन के रिमांड पर
हरोली थाना में 12 जुलाई, 2023 को मादक पदार्थ अधिनियम के अधीन एक अभियोग दर्ज हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति से 5.72 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद करके उसे गिरफ्तार किया गया था। पुलिस हिरासत में रिमांड के दौरान पूछताछ पर उसने गांव देनोवाल खुर्द गढ़शंकर के गुरलाल नामक एक व्यक्ति से हैरोइन/चिट्टा खरीदना बताया था। पुलिस ने तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए गांव देनोवाल खुर्द गढ़शंकर पंजाब से गुरलाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे चिट्टा उसके गांव की जसवंत कौर नामक महिला ने दिया था।
करसोग में स्वास्थ्य विभाग ने भरे खाद्य पदार्थों के सैंपल
करसोग में त्योहारी सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की। यहां फूड सेफ्टी ऑफिसर सचिन लखनपाल के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ढाबों सहित मिठाइयों की दुकानों से खाद्य पदार्थों के 5 सैंपल भरे। इसमें चमचम, बर्फी, डोडा बर्फी व गुलाब जामुन समेत पनीर के सैंपल भरे गए हैं। जिसे अब जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। दीवाली में मिलावट की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। ताकि लोगों को अच्छी गुणवत्ता की मिठाइयां मिल सकंे। इस दौरान ढाबों में सफाई व्यवस्था को भी जांचा गया।