Edited By Vijay, Updated: 04 May, 2025 11:12 AM

हमीरपुर पुलिस और एसआईयू टीम ने जिला में चिट्टे के कारोबार पर पूर्णतया अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
हमीरपुर (अजय): हमीरपुर पुलिस और एसआईयू टीम ने जिला में चिट्टे के कारोबार पर पूर्णतया अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सदर पुलिस और एसआईयू की टीम ने पंजाब से ताल्लुक रखने वाले चिट्टे के 2 मुख्य सप्लायरों को चंडीगढ़ के खरड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी हुए हैं। आरोपियों की पहचान बलजिंद्र सिंह पुत्र कुलबीर सिंह निवासी गांव मोखमखांवाला तहसील व जिला फिरोजपुर (पंजाब) और गुरप्रीत सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी माजरीजट्टां जिला रूपनगर (पंजाब) के रूप में हुई है। गुरप्रीत सिंह बलजिन्द्र का सहयोगी बताया जा रहा है। इन्हें बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर खरड़ से गिरफ्तार किया गया है।
पहले पकड़े गए आरोपी ने उगले थे सप्लायरों के नाम
जानकारी के मुताबिक बीते अप्रैल माह में 25.26 ग्राम चिट्टे और कैप्सूलों के साथ पकड़ गए प्रतापनगर निवासी अभिनव ने पुलिस रिमांड में आरोपियों के नाम का खुलासा किया था। उसने पुलिस को बताया था कि ये दोनों आरोपी उसे चिट्टा मुहैया करवाते थे। इस बीच यह भी जानकारी मिली है कि पैसों का लेन-देन बहुत ही सुनियोजित तरीके से किया जा रहा था। प्रतापनगर निवासी अभिनव खुद के खाते समेत अन्य कुछ लोगों के खाते से उन्हें पैसे ट्रांसफर करता था। उसने किसी ट्रैवल एजैंसी से भी पैसे ट्रांसफर किए हैं। वहीं गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी भी अपने खाते समेत अपने परिजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों के खाते में भी पैसे ट्रांसफर करवाते थे।
हमीरपुर का एक अन्य युवक भी तलब
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में हमीरपुर से ताल्लुक रखने वाले एक अन्य युवक को सदर पुलिस ने तलब किया है। पुलिस ने उससे काफी देर पूछताछ की है। पुख्ता सूत्रों से यह अहम जानकारी भी मिली है कि इस मामले में हमीरपुर के करीब 2 से 3 अन्य युवकों को गिरफ्तार किया जा सकता है। इस मामले को लेकर पुलिस भी बहुत सुनियोजित और गोपनीय तरीके से कार्य कर रही है। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here