Edited By Kuldeep, Updated: 31 Oct, 2023 09:15 PM

हिमाचल में बुधवार रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे आगामी दो दिन बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बताए गए हैं।
शिमला (संतोष): हिमाचल में बुधवार रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे आगामी दो दिन बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बताए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 2 व 3 नवम्बर को मैदानी व मध्य पर्वतीय कुछ भागों में बारिश की संभावना है जबकि उच्च पर्वतीय भागों में बारिश के साथ बर्फबारी का अंदेशा बना हुआ है। 4 नवम्बर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ बना रहा और ऊना में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री, जबकि शिमला में अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री रहा, वहीं कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सैल्सियस रहा है।